लखनऊ सीएमओ ने किया फैजुल्लागंज का निरीक्षण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 1, 2021

लखनऊ सीएमओ ने किया फैजुल्लागंज का निरीक्षण

 


लखनऊ, (मानवी मीडिया)मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने बुधवार को फैज़ुल्लागंज क्षेत्र का भ्रमण किया |  इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय  लोगों से अपील की कि घरों और आस-पास साफ़ - सफाई रखें ,  कहीं पर भी पानी इकठ्ठा न होने दें क्योंकि रुके हुए पानी में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां फ़ैलाने वाले मच्छर पनपते  हैं | इसलिए गमलों, फ्रिज और ग़मलों की ट्रे,  पुराने टायर, बर्तन और कूलर की नियमित रूप से सफाई करें |  पूरी बांह के कपड़े पहनें , मच्छर रोधी क्रीम का इस्तेमाल करें और खिड़की - दरवाजों में जाली का प्रयोग करें | 
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. के.पी.त्रिपाठी ने कहा-  अगर हम सावधानी बरतें तो बीमारियों को रोक सकते हैं |  वह स्थितियां ही उत्पन्न न होने दें जिससे डेंगू ,  मलेरिया जैसी बीमारियां हों | साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखें | इसके साथ ही आज के मौसम में खाने पीने का अवश्य ध्यान रखें | घर का बना हुआ ताजा भोजन ही करें | खुले में बिक रहे खाने के सेवन से बचें | इन बातों के साथ-साथ मास्क लगाना, दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करना और बार - बार हाथ धोना न भूलें | बुखार आने पर खुद से  कोई इलाज न करें | नजदीकी   स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जाँच और इलाज कराएं |

भ्रमण के दौरान क्षेत्र मे  जल भराव वाले स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा  एण्टी लार्वा स्प्रे व् नगर निगम की टीम द्वारा फागिंग व साफ-सफाई की गयी |  

इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. के.डी. मिश्रा,    जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी  और मलेरिया इन्स्पेक्टर प्रशांत वर्मा उपस्थित थे | 

इस दौरान क्षेत्र के 215 घरों तथा विभिन्न स्थानों पर मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया  तथा दो  घरों में मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर नोटिस जारी की गयी  |

Post Top Ad