याहू यूजर्स ध्यान दें, कंपनी ने भारत में बंद की अपनी यह सर्विस - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 26, 2021

याहू यूजर्स ध्यान दें, कंपनी ने भारत में बंद की अपनी यह सर्विस


नई दिल्ली,(मानवी मीडियायाहू ने भारत में अपनी समाचार वेबसाइटों को बंद कर दिया है। इसकी वजह देश में डिजिटल कंटेंट का परिचालन और प्रकाशन करने वाली मीडिया कंपनियों के विदेशी स्वामित्व को सीमित करने वाले नए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियम हैं। जिन वेबसाइट्स को याहू ने बंद किया है, उनमें याहू न्यूज, याहू क्रिकेट, फाइनेंस, एंटरटेनमेंट और मेकर्स इंडिया शामिल हैं। भारत में यूजर्स के लिए याहू ई-मेल और खोज सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी।

याहू वेबसाइट ने एक नोटिस में कहा, ‘‘26 अगस्त 2021 से याहू इंडिया अब कंटेंट प्रकाशित नहीं करेगी। आपका याहू खाता, मेल और खोज अनुभव किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे और पहले की तरह काम करेंगे। हम आपके समर्थन के लिए धन्यवाद करते हैं।’’ अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी वेरिजॉन ने 2017 में याहू का अधिग्रहण किया था।

याहू ने कहा कि उसने 26 अगस्त 2021 से भारत में कंटेंट का प्रकाशन रोक दिया है और देश में याहू के कंटेंट परिचालन को बंद कर दिया गया है। नोटिस में कहा गया, ‘‘हमने जल्दबाजी में यह निर्णय नहीं लिया है। याहू इंडिया भारत में नियामक कानूनों में बदलाव से प्रभावित हुआ, जो भारत में डिजिटल कंटेंट को संचालित और प्रकाशित करने वाली मीडिया कंपनियों के विदेशी स्वामित्व को सीमित करता है। याहू का भारत के साथ एक लंबा जुड़ाव रहा है’’

याहू ने आगे कहा कि चूंकि याहू क्रिकेट में समाचार भी शामिल हैं, इसलिए ‘‘यह नए एफडीआई नियमों से प्रभावित हुआ, जो ऐसी मीडिया कंपनियों के विदेशी स्वामित्व को सीमित करता है, जो भारत में समाचार और समसामयिक मामलों में डिजिटल कंटेंट प्रकाशित करती हैं।’’ याहू ने पिछले दो दशकों में भारत में यूजर्स से मिले समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद दिया।


Post Top Ad