खाद्य तेल, दालों में घटबढ़, गेहूँ, चीनी मजबूत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 4, 2021

खाद्य तेल, दालों में घटबढ़, गेहूँ, चीनी मजबूत


नयी दिल्ली (मानवी मीडिया): विदेशों में खाद्य तेलों में जबरदस्त तेजी के बीच बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में इनके भाव में उतार-चढ़ाव देखा गया। तेलों के साथ दालों की कीमतों में भी मिश्रित रुख रहा। गेहूँ और चीनी के भाव चढ़ गये जबकि चना कमजोर हुआ।तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का सितंबर वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 278 रिंगिट चढ़कर 3,794 रिंगिट प्रति टन पर पहुँच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 5.43 सेंट की मजबूती के साथ सप्ताहांत पर 62.52 सेंट प्रति पाउंड बोला गया। यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब विदेशों में खाद्य तेलों में भारी उछाल देखने को मिला है।

स्थानीय बाजार में आवक बढ़ने से सरसों तेल 879 रुपये, पाम ऑयल 805 रुपये, वनस्पति 293 रुपये, मूँगफली तेल 292 रुपये और सोया तेल 220 रुपये प्रति क्विंटल लुढ़क गया। वहीं ग्राहकी मजबूत रहने से सूरजमुखी तेल 72 रुपये प्रति क्विंटल मजबूत हुआ।

सप्ताहांत पर सरसों तेल 16,264 रुपये, मूँगफली तेल 18,901 रुपये, सूरजमुखी तेल 19,413 रुपये, सोया रिफाइंड 14,945 रुपये, पाम ऑयल 11,429 रुपये और वनस्पति तेल 13,040 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

Post Top Ad