सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले के विरुद्ध आंदोलनरत व पुलिसिया बर्बरता में घायल अभ्यर्थियों से सिविल हास्पिटल जाकर मिले ::अजय कुमार लल्लू’ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 20, 2021

सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले के विरुद्ध आंदोलनरत व पुलिसिया बर्बरता में घायल अभ्यर्थियों से सिविल हास्पिटल जाकर मिले ::अजय कुमार लल्लू’

 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले के विरुद्ध आंदोलनरत व पुलिसिया बर्बरता में  घायल ओबीसी अभ्यर्थियों से सिविल हास्पिटल जाकर मिले अजय कुमार लल्लू’

भाजपा और योगी सरकार पिछड़ा वर्ग की दुश्मन,पिछड़ों के अधिकार छीनकर उन्हें बेरोजगार रखना चाहती है-अजय कुमार लल्लू’

योगी सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट और भारतीय संविधान को कर रही दरकिनार-अजय कुमार लल्लू’

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में पिछड़ा वर्ग का हक हड़प गयी योगी सरकार-अजय कुमार लल्लू’

भाजपा के कथित पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष,योगी सरकार के पिछड़ा वर्ग के मंत्री मौन क्यों?लाठीचार्ज पुलिसिया बर्बरता का कर रहे समर्थन-अजय कुमार लल्लू


लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले के विरुद्ध आंदोलनरत व पुलिसिया बर्बरता के शिकार घायल ओबीसी अभ्यर्थियों से सिविल हास्पिटल जाकर मुलाकात कर घटना की निंदा करते हुए राज्य की भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष,सरकार में बैठे पिछड़े वर्ग के मंत्रियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सहायक शिक्षक भर्ती में अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जातियों के अधिकार हड़प लिए गए अपने अधिकारो के लिये संघर्षरत पिछड़ी जातियों के बेरोजगर युवाओं पर पुलिसिया बर्बरता व लाठीचार्ज होते देखकर पिछड़ी जातियों के कथित भाजपा नेताओं की आत्मा को ग्लानि तक नही हुई,अधिकार मांग रहे पिछड़ी जातियों के सम्मान और रोजगार को कुचला जा रहा है उसके बाद भी  स्वतंत्रदेव सिंह,केशव प्रसाद मौर्य,स्वामी प्रसाद मौर्य,जैसे भाजपा नेता मौन क्यों है?उन्होनो कहा कि भाजपा और योगी सरकार पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जातियों के साथ दुश्मनों सरीखा व्यवहार कर उनके अधिकार हड़प कर उन्हें बेरोजगार बनाये रख  उन्हें गुलाम बनाना चाहती है लेकिन कांग्रेस शोषित पीड़ित वंचित समाज के संविधान प्रदत्त अधिकारों के लिये उनके हर संघर्ष में उनके साथ खड़ी रहेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू ने कहा की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने पिछड़ी जाति का होने के बाद भी दर्द जानने के बजाय उनपर अपनी सरकार की पुलिस से लाठिया चलवायी,उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद,स्वामी प्रसाद मौर्य सरीखे कथित पिछड़े जातियों के मंत्री समाज का उत्पीड़न के समय मौन रहकर सत्ता की मलाई उड़ा रहे है,योगी सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के बाद भी सत्य को स्वीकार करने के बजाय पिछड़ों के अधिकारों को हड़पने का लिये पिछड़ों पर अत्याचार और पुलिसिया उत्पीड़न के बल पर न्याय की आवाज को दबाकर संविधान प्रदत्त अधिकारों से वंचित कर रही है उंन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकारें मानसिक रूप से दलित व पिछड़ा विरोधी है,पिछड़ी व दलित जातियों के साथ लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा है,आरक्षण को तकनीकी तौर पर समाप्त किया जा रहा है यह पाप का हिसाब भाजपा से दलित और पिछड़ा वर्ग एक दिन अवश्य लेगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू ने कहा कि 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में पिछड़ा वर्ग का हक हड़पने वाली क्रूर योगी सरकार में सम्मलित उसके मंत्रिमंडल के कथित पिछड़े मंत्रीयो में समाज के अधिकारों की तनिक भी चिंता हो तो शर्मसार करने वाली घटना पर माफी मांगते हुए आरक्षण घोटाले के माहाअपराध को स्वीकार कर ओबीसी वर्ग का अधिकार उन्हें वापस कराने की पहल करें। उंन्होने कहा कि भाजपा कभी भी पिछड़ों को अधिकार देने के लिए तैयार नही रही उसी का परिणाम 69000 शिक्षक भर्ती में सरकार द्वारा आरक्षण घोटाला किया गया।

Post Top Ad