गन्ना विकास की योजना के लिए 263.48 लाख रूपये स्वीकृत अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को मिलेगा लाभ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 14, 2021

गन्ना विकास की योजना के लिए 263.48 लाख रूपये स्वीकृत अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को मिलेगा लाभ


लखनऊः (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना विकास की योजना (जिला योजना) के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में 263.48 लाख रूपये की धनराशि वानिकी कार्याें के लिए स्वीकृत की है। इस धनराशि से केवल अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को ही लाभान्वित किया जायेगा।

इस संबंध में चीनी उद्योग विभाग द्वारा शासनादेश जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी दशा में इस धनराशि का व्यय/उपयोग, सामान्य तथा अन्य वर्ग के लाभार्थियों के लिये नहीं किया जायेगा।

शासन द्वारा समस्त संबंधित जनपद के जिला गन्ना अधिकारी व बीज उत्पादन अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि जिला गन्ना अधिकारी एवं बीज उत्पादन अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि यह स्वीकृत धनराशि से अनुसूचित जाति के लघु एवं सीमांत कृषकों को भी योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जाये। इससे इतर व्यय अनियममितता होगी, जिसका उत्तदायित्व जिला गन्ना अधिकारी एवं बीज उत्पादन अधिकारी का होगा। यह धनराशि सम्बन्धित जनपद के जिला गन्ना अधिकारी एवं बीज उत्पादन अधिकारी द्वारा आहरित कर सम्बन्धित लाभार्थियों को सीधे उपलब्ध करायी जायेगी।

Post Top Ad