कोविड से जुड़े सामानों पर 31 अगस्त तक नहीं लगेगी इंपोर्ट ड्यूटी, GST काउंसिल की मीटिंग में हुआ ऐलान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 28, 2021

कोविड से जुड़े सामानों पर 31 अगस्त तक नहीं लगेगी इंपोर्ट ड्यूटी, GST काउंसिल की मीटिंग में हुआ ऐलान


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): कोरोना के हालात को देखते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतीरमण ने बड़ा ऐलान करते हुए जीएसटी से जुड़ें सामानों पर 31 अगस्त तक इंपोर्ट ड्यूटी हटाने का फैसला किया है। वित्त मंत्री ने मौजूदा हालात और इंडस्ट्री की मांग को देखते हुए ये फैसला किया है कि कोविड के सामान पर इंपोर्ट ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। कोरोना काल में जीएसटी काउंसिल की आज सात महीने बाद बैठक हुई है। कोरोना के सेकेंड वेब को देखते हुए सरकार ने ये फैसला किया है कि कोरोना से जुड़ी चीजों पर राहत दी जाए।

कोरोना मेडिसिन और इक्विपमेंट पर जीएसटी में कटौती को लेकर निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई। कई मामले उठाए गए और इन मुद्दों पर चर्चा भी हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फ्री कोविड रिलेटेड सप्लाई पर आईजीएसटी में 31 अगस्त तक छूट देने का फैसला किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि एक्सपोर्ट में छूट दी गई कैटेगरी में ब्लैक फंगस की दवा एंपोटेरिसिम भी शामिल हैउन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 1.8 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगी। साथ ही जीएसटी काउंसिल कम्पेंशेसन सेस पर चर्चा के लिए एक स्पेशल सेशन बुलाएगी। इसी के साथ वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स के मोर्चे पर कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भी एनुअल रिटर्न फाइलिंग ऑप्शनल रहेगा।

Post Top Ad