केंद्र सरकार ने टाली NEET PG का एग्जाम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 15, 2021

केंद्र सरकार ने टाली NEET PG का एग्जाम


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): कोरोना की लहर के कहर के बीच केंद्र सरकार द्वारा बड़े फैसले लिए जाने का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले के बीच आज नीट पीजी की परीक्षा टाल दी गई है। ये परीक्षा 18 अप्रैल को होनी थी। उक्त जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी है। यह परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जानी थी। नीट पीजी-2021 के परिणाम 31 मई को जारी किए जाने थे। इसके लिए एडमिट कार्ड नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने 14 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे। देशभर में COVID 19 मामलों में वृद्धि के साथ, छात्र NEET PG 2021 परीक्षा को स्थगित करने का आग्रह कर रहे थे।  

ये परीक्षा देश के 162 शहरों में होने की तैयारी की जा रही थी। इस परीक्षा के जरिए मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन होता है। इसके तहत 10821 मास्टर ऑफ सर्जरी, 19953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और 1979 पीजी डिप्लोमा सीट के लिए 6102 सरकारी और प्राइवेट, डीम्ड और केंद्रीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाता है

Post Top Ad