J-K: पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, तीन आतंकियों का किया खात्मा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 2, 2021

J-K: पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, तीन आतंकियों का किया खात्मा


श्रीनगर (मानवी मीडिया) : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।  पुलवामा के काकापोरा में हुई इस मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया हैै। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया था कि पुलिस और सेना संयुक्त ऑपरेशन के तहत आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इसके बाद अब खबर आ रही है कि सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया है।कश्मीर जोन की पुलिस ने शुक्रवार को कहा था, पुलवामा के काकापोरा इलाके में मुठभेड़ जारी है और पुलिस और सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अब ये मुठभेड़ आखिरी स्टेज पर आ गई है। मुठभेड़ में ढेर हुए आतंकी बीजेपी नेता अनवर खान के घर पर हमला करने वाले आतंकी माने जा रहे थे।

इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 200 आतंकी इस समय सक्रिय हैं। वहीं एलओसी पार पीओके में आतंकियों के लॉन्चिंग पैड पर 250 के करीब आतंकी एक्टिव हैं। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर पुलिस की पूरी तैयारी है। खासतौर पर सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी है।डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा था कि पिछले काफी समय से हमारे पड़ोसी मुल्क की एजेंसियां जम्मू कश्मीर में जो अमन है, उसमें खलल डालाने की कोशिशों में लगी हुई हैं। खासतौर पर नारको टेररिज्म फैलाने में लगी हुई है, ऐसे में हम उनकी कोई भी साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे। साथ ही ये भी कहा कि स्टिकी बम एक बड़ी चुनौती है। इस तरह की साजिश में आतंकी लगातार लगे हुए हैं कि किसी प्राइवेट गाड़ी में ये स्टिकी बम मैग्नेट के जरिए लगाया जाए और सुरक्षाबलों पर हमला किया जाए।बता दें कि इससे पहले आतंकियों ने गुरुवार को श्रीनगर के नवगाम में बीजेपी नेता अनवर खान के घर को निशाना बनाया था जिसमें एक गार्ड की मौत हो गई थी। श्रीनगर के एसएसपी संदीप चौधरी ने बताया कि रमीज अहमद नाम का गार्ड हमले में गंभीर रूप से घायल हो गाय था। बाद में उसकी मौत हो गई। इस हमले के तुरंत बाद पुलिस और सेना के जवानों ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया।

Post Top Ad