मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित होने के बाद भी नवरात्र में उपवास , अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करते रहे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 15, 2021

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित होने के बाद भी नवरात्र में उपवास , अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करते रहे

 


लखनऊ..(मानवी मीडिया).मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित होने के बावजूद नवरात्र में उपवास जारी रखे हुए हैं। मुख्यमंत्री अपने आवास पर ही आइसोलेट रहते हुए दिनचर्या पूरी कर रहे हैं। गुरुवार को भी उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक टीम- 11 के अधिकारियों के साथ कोरोना के नियंत्रण की रणनीति पर विचार विमर्श किया।

डॉक्टरों की एक टीम मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए हैं। हर दो घंटे पर मुख्यमंत्री के बुखार पल्स रेट, ब्लड प्रेशर व ऑक्सीजन लेवल का पूरा ब्यौरा तैयार कराया जा रहा है। इसी के आधार पर डॉक्टर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दे रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे जिसके बाद से वह आइसोलेशन में हैं और इसी तरह अपने जरूरी काम निपटा रहे हैं।

Post Top Ad