इलाहाबाद हाई कोर्ट कई मामलों में 31 मई तक बढ़ाई अवधि - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 24, 2021

इलाहाबाद हाई कोर्ट कई मामलों में 31 मई तक बढ़ाई अवधि

 प्रयागराज (मानवी मीडिया)इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाईकोर्ट व प्रदेश की जिला अदालतो, परिवार न्यायालयो, श्रम अदालतो, औद्योगिक अधिकरणो, सभी न्यायिक, अर्द्धन्यायिक संस्थाओ के सभी अंतरिम आदेश 31मई तक बढा दिये है....

अग्रिम जमानत, जमानत आदेश जो समाप्त हो रहे है भी  31मई तक जारी रहेगे...

कोर्ट ने  प्रदेश सरकार, नगर निकाय, स्थानीय निकाय, सरकारी एजेन्सी, विभाग आदि  द्वारा बेदखली खाली कराने व ध्वस्तीकरण कार्रवाई पर 31मई तक रोक लगा दी है...



कोर्ट ने सभी बैंको, वित्तीय संस्थाओ को  संपत्ति या व्यक्ति के खिलाफ 31मई तक  उत्पीडनात्मक कार्रवाई करने से रोक दिया...

किसी को दिक्कत हो तो वह सक्षम अदालत, अधिकरण मे अर्जी दे सकता ...

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव और न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की खंडपीठ ने स्वतः कायम जनहित याचिका पर दिया है...

कोर्ट ने 5 जनवरी 21 को  निस्तारित हो चुकी जनहित याचिका को  पुनर्स्थापित करते हुए यह सामान्य समादेश जारी किया है...

कोर्ट ने यह आदेश अपनी अनुच्छेद 226, अनुच्छेद 227, धारा 482 दंड प्रक्रिया संहिता, धारा 151  सिविल संहिता के अन्तर्गत प्राप्त अंतर्निहित शक्तियो का प्रयोग करते हुए जारी किया है।

Post Top Ad