LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती, घटे दाम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 31, 2021

LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती, घटे दाम


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): रसोई गैस की कीमत में 10 रुपये की कटौती की गई है। नई दर 1 अप्रैल यानी गुरुवार से प्रभावी हो जाएगी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से यह जानकारी दी गई है। बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को अमूमन रसोई गैस यानी LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है।

नई कीमतें एक अप्रैल 2021 से प्रभावी होंगी। अभी तक नई दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर 819 रुपये, कोलकाता में 845.50 रुपये, मुंबई में 819 रुपये और चेन्नई में 835 रुपये में मिलता है। बता दें कि कटौती के बाद एक अप्रैल से दिल्ली में एक एलपीजी सिलिंडर की कीमत 809 रुपये, कोलकाता में 835.50 रुपये, मुंबई में 809 रुपये और चेन्नई में मालूम हो कि बीते दो महीने यानी फरवरी और मार्च में रसोई गैस की कीमतों में 125 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। 4 फरवरी को LPG सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ाई गई थी। उसके बाद 15 फरवरी को 50 रुपए का उछाल आया था। फिर 25 फरवरी को फिर 25 रुपये और 1 मार्च को इतने ही रुपये बढ़ाए गए थे। उम्मीद की जा रही थी कि रसोई गैस की कीमत में इस महीने कटौती की जाएगी।

Post Top Ad