मुख्यमंत्री योगी ने कानपुर के हृदय रोग संस्थान में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 28, 2021

मुख्यमंत्री योगी ने कानपुर के हृदय रोग संस्थान में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया


जिला प्रशासन को सभी घायलों का समुचित इलाज

कराने तथा इस सम्बन्ध में तथ्य प्रस्तुत करने के निर्देश

 मुख्यमंत्री ने आग लगने की घटना के कारणों की जांच के लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की

डी0जी0 फायर सर्विस तथा मण्डलायुक्त कानपुर इस समिति के सदस्य

यह समिति तत्काल मौके पर पहुंचकर सम्पूर्ण

तथ्यों की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी

 पूर्व में सभी अस्पतालों की अग्निशमन सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देशों के क्रम में अविलम्ब अभियान चलाकर 

सभी अस्पतालों के अग्निशमन प्रबन्धों की जांच की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना किसी अन्य अस्पताल में न होने पाए

 लखनऊ:( मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कानपुर के हृदय रोग संस्थान में आग लगने की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को सभी घायलों का समुचित इलाज कराने तथा इस सम्बन्ध में तथ्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस घटना के कारणों की जांच के लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की है। डी0जी0 फायर सर्विस तथा आयुक्त कानपुर मण्डल इस समिति के सदस्य होंगे। यह समिति तत्काल मौके पर पहुंचकर सम्पूर्ण तथ्यों की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

मुख्यमंत्री  कहा कि पूर्व में सभी अस्पतालों की अग्निशमन सेवाओं को सुदृढ़ किये जाने के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों के क्रम में, अविलम्ब अभियान चलाकर सभी अस्पतालों के अग्निशमन प्रबन्धों की जांच की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना किसी अन्य अस्पताल में न होने पाए।

Post Top Ad