रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी लगवाया कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 2, 2021

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी लगवाया कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एम्स में लगवाया। शाम तक उपराष्ट्रपति समेत कई दिग्गजों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाया।  वैक्सीन लगवाने के बाद रक्षी मंत्री राजनाथ सिंह बोले, इतने कम वक्त में वैक्सीन विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों और डॉक्टरों को सलाम। वैक्सीनेशन के लिए आरआर अस्पताल के डॉक्टरों और पैरामेडिक स्टाफ का शुक्रिया। मैं सभी योग्य लोगों से आह्वान करता हूं कि वैक्सीन लें और भारत को कोरोना फ्री बनाएं।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने मंगलवार को ‘दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट’ में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। इसके लिए उन्होंने बकायदा वैक्सीन का शुल्क भी दिया। हर्षवर्धन की पत्नी नूतन गोयल ने पहले टीका लगवाया। उनके बाद हर्षवर्धन ने टीका लगवाया। मंत्री ने सोमवार को 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों तथा अन्य बीमारियों से पीडि़त 45 और उससे अधिक आयु के लोगों से अपील की थी कि वे तत्काल टीका लगवाएं। कोविड-19 टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण सोमवार, एक मार्च से शुरू हुआ। इसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारी से पीडि़त 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीके की पहली खुराक दी जाएगी।

Post Top Ad