67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार :सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड, देखें विजेताओं की पूरी सूची - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 22, 2021

67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार :सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड, देखें विजेताओं की पूरी सूची


मुंबई (मानवी मीडिया): नई दिल्ली में सोमवार को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की जा रही है। सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है। वहीं, मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया। वहीं, केसरी फिल्म के गाने 'तेरी मिट्टी' के लिए बी प्राक को बेस्ट सिंगर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया। कंगना रनौत को मणिकर्णिका और पंगा फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, तो मनोज बाजपेयी को भोंसले फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर और धनुष को असुरन फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया।67 वें

इस समारोह में साल 2019 के लिए फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। ये अवार्ड शुरू में पिछले साल मई में घोषित किए जाने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिए इन्हें टाल दिया गया था। 67 वें ये पुरस्कार फिल्म फेस्टिवल निदेशालय द्वारा दिया जाता है, जो सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता है। ये पुरस्कार पारंपरिक रूप से भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिए जाते हैं। हालांकि, 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पुरस्कार पाने वालों का सम्मान किया था, जबकि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने विजेताओं के लिए चाय पार्टी की मेजबानी की थी।यहां देखें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की पूरी लिस्टबेस्ट इंवेस्टिगेटिव फिल्म- 'Jakkal (Marathi)'बेस्ट एनिमेशन फिल्म- 'राधा'बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स- सोहिनी चट्टोपाध्यायसिक्किम को मिला 'मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड'बेस्ट हरियाणवी फिल्म- 'छोरी छोरों से कम नहीं'बेस्ट पंजाबी फिल्म- 'रब दा रेडियो 2'बेस्ट मराठी फिल्म- 'BARDO'बेस्ट हिंदी फिल्म- 'छिछोरे'बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म: कस्तूरी (हिंदी)बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: जल्लीकट्टू (मलयालम)बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंग: बार्दो (मराठी)बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: केसरी-तेरी मिट्टी(हिंदी) -बी ब्राकबेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: पल्लवी जोशी, द ताशकंद फाइलबेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: विजय सेतुपति (तमिल फिल्म-सुपर डीलक्स)बेस्ट एक्ट्रेस : कंगना रनौत (मणिकर्णिका, पंगा)बेस्ट एक्टर: मनोज बाजपेयी (भोंसले फिल्म के लिए), धनुष (असुरन फिल्म के लिए)बेस्ट डायरेक्शन: बहत्तर हूरें

Post Top Ad