एक और इतिहास रचने की तैयारी में इसरो, PSLV-सी51 अमेजोनिया मिशन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 27, 2021

एक और इतिहास रचने की तैयारी में इसरो, PSLV-सी51 अमेजोनिया मिशन

चेन्नई (मानवी मीडिया)देश के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) अमेजोनिया मिशन के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है तथा रविवार की सुबह इसे अंतरिक्ष के लिए रवाना किया जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने यह जानकारी दी। इसरो के मुताबिक के पीएसएलवी-सी51 राकेट के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती आज सुबह 08.54 बजे हो चुकी है तथा कल सुबह 10.24 बजे इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एक लांच पैड के जरिए प्रक्षेपित किया जाएगा।
पीएसएलवी-सी51 के साथ 637 किलो वजनीय ब्राजील के उपग्रह अमेजोनिया-1 सहित 18 अन्य राकेट भी अंतरिक्ष में भेजे जा रहे हैं। इसरो के मुताबिक 2021 में देश का यह पहला अंतरिक्ष अभियान है। पीएसएलवी रॉकेट के उड़ान की समय सीमा एक घंटा 55 मिनट और सात सेकेंड की होगी। अमेजोनिया-1 के बारे में बयान में बताया गया है कि यह उपग्रह अमेजऩ क्षेत्र में वनों की कटाई की निगरानी और ब्राजील के क्षेत्र में विविध कृषि के विश्लेषण के लिए उपयोगकर्ताओं को दूरस्थ संवेदी आंकड़े मुहैया कराएगा तथा मौजूदा ढांचे को और मजबूत बनाएगा।

Post Top Ad