गुजरात निकाय चुनाव में भारी हिंसा; EVM लूटने की कोशिश- भाजपा-निर्दलीय उम्मीदवार भिड़े- पुलिस ने किया लाठीचार्ज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 28, 2021

गुजरात निकाय चुनाव में भारी हिंसा; EVM लूटने की कोशिश- भाजपा-निर्दलीय उम्मीदवार भिड़े- पुलिस ने किया लाठीचार्ज

अहमदाबाद (मानवी मीडिया) गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव वोट डालने के दौरान रविवार को दाहोद के धोडीया में बूथ लूटने की कोशिश की गई। जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग मतदान केंद्र में घुस गए और ईवीएम को बर्बाद कर दिया। घटना के बाद वहां भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक भी वोटिंग सेंटर पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। दूसरी ओर, विरमगाम में स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच मारपीट होने से अफरातफरी मच गई और पुलिस को लाठीचार्ज के लिए मजबूर होना पड़ा।

इधर, दाहोद में बूथ कैप्चरिंग कर EVM तोड़ने के मामले में चुनाव आयोग ने दोबारा चुनाव कराने का फैसला किया है। सोमवार को कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदान होगा।


झालोद तहसील के धोडीया में सामान्य रूप से वोटिंग चल रही थी, तभी तीन लोग बूथ लूटने के मकसद से मतदान केंद्र में घुस गए और वहां रखी ईवीएम मशीन को तोड़ दिया। इस घटना से वहां दहशत का माहौल फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में जवानों की वहां तैनाती कर दी गई है। ईवीएम को तोड़ने के साथ ही वहां वोटिंग भी रोक दी गई।

इस बीच, विरमगाम से भी झड़प की खबर आई, जहां भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते हालात काफी खराब हो गए और मतदान केंद्र के पास ही पत्थरबाजी होने लगी। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए लाठी चार्ज किया और हालात को काबू में करने की कोशिश की।

गुजरात में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों एवं 231 तालुका पंचायतों में चुनाव के लिए 36,000 केन्द्रों पर रविवार सुबह सात बजे मतदान शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला।  राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार राज्य में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों एवं 231 तालुका पंचायतों में कुल 8,474 सीटें हैं, जिनमें से 237 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, वहीं तालुका पंचायत की दो सीटों के लिए किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था। आयोग ने कहा कि इस प्रकार से कुल 8,23 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं जिसमें भाजपा ने 8,161 उम्मीदवार, कांग्रेस ने 7,778, आम आदमी पार्टी ने 2,090, उम्मीदवार खड़े किए हैं।

इस बार गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी मैदान में है। तालुका पंचायतों की दो सीटों और नगरपालिका की 24 सीटों के लिए उपचुनाव भी हो रहे हैं। इन चुनावों में कुल 3.04 करोड़ मतदाता अपने मताधिकारों का इस्तेमाल कर सकेंगे। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए राज्य रिजर्व पुलिस और सीएपीएफ की 12 कंपनियों सहित 44,000 से अधिक पुलिसकर्मियों के अलावा होमगार्ड के 54,000 जवानों को तैनात किया गया है। मतगणना दो मार्च को होगी।


Post Top Ad