उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम के गोदामों में तीस हज़ार श्रमिक, जो ठेकेदारों द्वारा भर्ती किये जा रहे थे उन्हें नियमितीकरण कराने के लिए , मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 21, 2021

उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम के गोदामों में तीस हज़ार श्रमिक, जो ठेकेदारों द्वारा भर्ती किये जा रहे थे उन्हें नियमितीकरण कराने के लिए , मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)ऑल इंडिया वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन इम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री एस.के.पांडेय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जाँच की मांग की ।

ऑल इंडिया वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन इम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री एस.के.पांडेय* ने एक बयान जारी कर कहा है की *उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम* के गोदामों में लगभग तीस हज़ार श्रमिक जो अभी तक ठेकेदारों द्वारा भर्ती किये जा रहे थे उन्हें नियमितीकरण कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री  को पत्र लिखा गया था, जिसके सन्दर्भ में शासन द्वारा कई पत्र यूनियन को प्राप्त हुए थे।

उन्होंने कहा की भ्रष्ट ठेकेदारों और विभागीय अधिकारीयों द्वारा कूट रचित प्रपत्र सरकार को भेजकर यूनियन को बदनाम करने की मुहीम चलाई जा रही है,उनके द्वारा श्रमिकों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है जिससे श्रमिकों में काफी असंतोष फैला हुआ है। ऑल इंडिया वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन इम्प्लाइज यूनियन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है जिससे षड़यंत्र करियों का खुलासा हो सके और उनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया।

Post Top Ad