त्रिपुरा में एक घर से हथियार बरामदगी मामले में बीएसएफ विवाद में घिरी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 1, 2021

त्रिपुरा में एक घर से हथियार बरामदगी मामले में बीएसएफ विवाद में घिरी


अगरतला (मानवी मीडिया): दक्षिण त्रिपुरा में सबरूम के करीमा टीला एक निवासी के घर से हथियार और गोला बारूद बरामद करने का दावा करने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवान विवाद में घिर गए। बीएसएफ ने आरोप लगाया कि उन्होंने शनिवार देर रात सीमांत सीमावर्ती इलाके में रतन मल्ला के घर से दो देशी पिस्तौल और दो राउंड गोलियां बरामद की हैं।पुलिस ने बीएसएफ की रिपोर्ट के आधार पर कहा कि कल अपराह्न तलाश अभियान के दौरान मल्ला के घर से हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए लेकिन मकान मालिक रतन मल्ला ने छापा मारने आए सुरक्षा कर्मियों को रोका। हथियारों की बरामदगी के बाद भी मकान मल्ला ने आरोप लगाया कि बीएसएफ ने परिवार को इसके बारे में सूचित नहीं किया और बीएसएफ के दावे का खंडन किया है। एक पड़ोसी द्वारा बीएसएफ के दावे का खंडन करने और मल्ला परिवार के साथ खड़े होने पर पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा।

Post Top Ad