WHO के बाद अब आर्थिक सर्वे में भी बजा योगी सरकार का डंका - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 30, 2021

WHO के बाद अब आर्थिक सर्वे में भी बजा योगी सरकार का डंका

 भारत सरकार के आर्थिक सर्वे में उत्‍तर प्रदेश को मिली प्रशंसा

 योगी सरकार के कोविड प्रबंधन की जम कर प्रशंसा

लखनऊ(मानवी मीडिया )योगीसरकार का कोविड प्रबंधन देश और दुनिया में कोरोना से निपटने का सबसे अचूक माडल बन गया।WHO और दुनिया भर की तारीफ के बाद अब 2020-21 के आर्थिक सर्वे में योगी सरकार के कोविड प्रबंधन की जम कर तारीफ हुई है।आर्थिक सर्वे में माना गया कि अपने शानदार प्रबंधन के दम पर योगी सरकार उत्‍तर प्रदेश में कोरोना का प्रसार रोकने में सफल साबित हुई।

  मुख्यमंत्रीयोगी द्वारा लाकडाउन का त्वरित निर्णय प्रदेश में कोरोना  संक्रमण का प्रसार रोकने में काफी प्रभावी रहा।

आर्थिक सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में प्राकृतिक रूप कोरोना के प्रसार की जितनी बड़ी आशंका की जा रही थी*उससे बहुत कम मामले सामने आए हैं।

690 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर के घनत्व वाले प्रदेश की सरकार महामारी के प्रसार पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने में सफल रही"।*

जिसके कारण भारत की स्थिति दुनिया के अन्‍य देशों के मुकाबले कोरोना से लड़ाई में काफी मजबूत रही।

 देश में कोरोना जांच करने के मामले में भी उत्‍तर प्रदेश देश में नंबर वन है।

कोविड वैक्‍सीनेशन के मामले में भी उत्‍तर प्रदेश देश में सबसे अव्‍वल है।

Post Top Ad