नए साल पर Jio का ग्राहकों को बड़ा तोहफा, 1 जनवरी से सभी नेटवर्क पर फ्री में करें अनलिमिटेड बातें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 31, 2020

नए साल पर Jio का ग्राहकों को बड़ा तोहफा, 1 जनवरी से सभी नेटवर्क पर फ्री में करें अनलिमिटेड बातें

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नए साल के मौके पर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक और सौगात लेकर आई है। 1 जनवरी से कंपनी अपने सभी ग्राहकों के लिए डोमेस्टिक कॉल्स को मुफ्त करने जा रही है। ग्राहक बिना कोई चार्ज दिए कहीं भी और किसी भी नेटवर्क पर फ्री में कॉल कर सकते हैं। जियो की फ्री कॉलिंग सुविधा के साथ डोमेस्टिक कॉल्स के लिए दिए जाने वाली IUC भी समाप्त हो जाएगी। 

जियो देश की एकलौती टेलीकॉम कंपनी है जो कि अपने यूजर्स से दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए IUC ले रही थी और यह सिलसिला पिछले एक साल से चल रहा था। एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल के सभी प्लान के साथ आप सभी नेटवर्क पर कॉलिंग कर सकते हैं, लेकिन जियो के साथ ऐसा नहीं था और अब एक साल बाद जियो ने IUC खत्म करने का फैसला लिया है।

बता दें, जियो ने यह फैसला टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा डोमेस्टिक कॉल्स पर IUC चार्ज को खत्म करने के बाद लिया है। आपको बता दें कि सिंतबर 2019 में TRAI ने इस बिल के कार्यान्वयन के लिए डेडलाइन को बढ़ा दिया था जिसके बाद जियो ने अपने यूजर्स के पैसे लेने शुरू कर दिए थे। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा था कि TRAI की ओर से इस नियम को खत्म करने के बाद वह इस चार्ज को हटा देगी।

जियो के चार बेस्ट प्लान
जियो ने नए साल में IUC खत्म करने के साथ ही अपने चार बेस्ट प्री-पेड प्लान के बारे में बताया है जिनमें 129 रुपये, 149 रुपये, 199 रुपये और 555 रुपये के प्लान शामिल हैं। इन प्लान की वैधता क्रमशः 28 दिन, 24 दिन, 28 दिन और 84 दिन है। इन प्लान के फायदों की बात करें तो 129 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं 149 रुपये वाले प्लान में रोज 1 जीबी डाटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। 199 रुपये वाले प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। आखिरी प्लान 555 रुपये वाले में रोज 1.5 जीबी डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग है। 

क्या है IUC?
आपको बता दें कि इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) वह चार्ज होता है जो कि एक टेलीकॉम ऑपरेटर दूसरे टेलीकॉम कंपनी को देता है जब कोई ग्राहक उसके ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर के ग्राहक को कॉल करता है। दो अलग-अलग नेटवर्क के बीच कि जाने वाले कॉल्स को मोबाइल ऑफ-नेट कॉल्स के नाम से भी जाना जाता है।

Post Top Ad