उ0प्र0 में कोरोना के 1407 नये मामले,18 की मौत             - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 15, 2020

उ0प्र0 में कोरोना के 1407 नये मामले,18 की मौत            

लखनऊ (मानवी मीडिया) : घनी आबादी वाले उत्तर प्रदेश में दीपावली पर्व पर बाजार और सड़कों पर उमड़ी भीड़ का प्रभाव फिलहाल कोरोना संक्रमण के प्रसार के तौर पर सामने नहीं आया है। पिछले 24 घंटो में कोविड-19 के 1407 नये मामले सामने आये है जबकि 1783 स्वस्थ भी हुये है। इस दौरान 18 मरीजों की मृत्यु हुयी है। स्वास्थ्य विभाग से रविवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में नोएडा में कोरोना संक्रमण के 182 नये मरीज मिले जबकि लखनऊ में 155,कानपुर में 92,मेरठ में 99,वाराणसी में 76,प्रयागराज मे 55 और गाजियाबाद में 50 मामले सामने आये। सूबे में अब तक कोरोना संक्रमण के पांच लाख 11 हजार 304 मामले मिल चुके है जिनमें चार लाख 80 हजार 965 उपचार के बाद स्वस्थ हो गये वहीं 7372 की मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल 22967 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में 15 जिले ऐसे है जहां 100 या उससे कम मरीज इस वायरस से संक्रमित है। राज्य में सबसे अधिक 3193 मरीजों का उपचार लखनऊ में किया जा रहा है वहीं सबसे कम 33 मरीजो का इलाज हाथरस में हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 81 हजार 861 कोरोना संदिग्धों के नमूनों की जांच की गयी है जिसे मिलाकर अब तक 17 करोड़ चार लाख नौ हजार 440 नमूने टेस्ट किये जा चुके है।


Post Top Ad