जदयू विधानमंडल दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार, कल ले सकते हैं सीएम पद की शपथ   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 15, 2020

जदयू विधानमंडल दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार, कल ले सकते हैं सीएम पद की शपथ  

पटना (मानवी मीडिया)-जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को एक बार फिर पार्टी विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अणे मार्ग में जदयू के नवनिर्वाचित विधायकों और विधान पार्षदों की आज हुई बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से पार्टी विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया। कुमार के अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चारों घटक दलों की बैठक में राजग विधानमंडल दल का नेता चुने जाने की औपचारिकता पूरी होने के बाद वह आज ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, महासचिव आरसीपी सिंह और वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद थे। वहीं सुशील कुमार मोदी को भाजपा विधानमंडल का नेता चुन लिया गया है। वह सरकार में डिप्टी सीएम हो सकते हैं।   मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीतीश कुमार कल बिहार के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। इस बीच एनडीए की बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भूपेंद्र यादव समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।।


Post Top Ad