पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के दिशा निर्देश पर काम करने वाली नाका पुलिस ने किया एक नई पहल। - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 27, 2020

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के दिशा निर्देश पर काम करने वाली नाका पुलिस ने किया एक नई पहल।


लखनऊ (मानवी मीडिया)कमिश्नर डीके ठाकुर के दिशा निर्देश पर काम करने वाली नाका पुलिस ने किया एक नई पहल।

लोगो को कोरोना वायरस से बचाने के लिए चलाया अभियान।

इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे के आदेशों के बाद नत्था चौकी प्रभारी नीरज द्विवेदी ने  सड़को पर उतर के लोगो को किया जाग रुक ।

एस आई नीरज द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ भीड़ भाड़ वाले एरिया व बस अड्डा जा कर माइक में अलाउंसमेन्ट करके लोगो किया जागरूक।

 वहीसाथ मे पुलिस परिवार की तरफ से कह कर लोगो को बाटे माक्स।

सभी को माक्स लगाकर चलने के लिए कहा और इस खतरनाक बीमारी से बचाओ के लिए दिया सलाह।

इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे ने पहले लोगो को  जाग रूक करके माक्स बाटने के लिए दिया आदेश बाद में नही मानने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही का भी दिया निर्देश।अब नाका थाना क्षेत्र से बिना माक्स लगाए निकलने वालो की खैर नही बिना माक्स वालो को देना पड़ेगा जुर्माना।

Post Top Ad