विपक्ष किसानों के बजाय बिचौलियों को बचाने का प्रयास कर रहा : भाजपा.   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 30, 2020

विपक्ष किसानों के बजाय बिचौलियों को बचाने का प्रयास कर रहा : भाजपा.  

हैदराबाद (मानवी मीडिया); भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई ने बुधवार को विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि वे कृषि से जुड़े कानूनों का विरोध करके किसानों के हितों को बचाने के बजाये बिचौलियों को प्रयास कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एनवी सुभाष ने यहां बयान जारी कर विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा, "विपक्ष कुछ नहीं बल्कि किसानों को अपने एजेंडे के लिए इस्तेमाल करके उन्हें धोखा दे रहा हैं।" उन्होंने कहा, "विपक्षी पार्टियों के बेवजह प्रदर्शन करने से किसानों के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई जबकि प्रधानमंत्री ने बार-बार स्पष्ट किया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की प्रक्रिया वैसे ही रहेगी और किसान अपनी धान देश में कही बेच सकते हैं।" सुभाष ने कहा कि जो भी पार्टियां इन कानूनों का विरोध कर रही हैं, वे किसानों की आजादी को पचा नहीं पा रही हैं। किसान राजनीतिक पार्टियों का एजेंडा बन गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कृषि कानून को लेकर किये गए बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि सुश्री बनर्जी अगले वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों का सामना करने से डर रही है और उन्हें राजद सरकार का विरोध करने के लिए कोई मुद्दा चाहिए जिसकी वजह से वह कृषि कानून का विरोध कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सुश्री बनर्जी ने जीएसटी,जन धन योजना, वन रैंक-वन पैंशन, सर्जिकल स्ट्राइक, राफील और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए कई निर्णयों का भी विरोध करती आ रही है।  सुभाष ने कहा कि सुश्री बनर्जी अपने राज्य के लोगों का विश्वास खो चुकी हैं। वे उनकी सरकार को हटाने के लिए कमर कस रहे हैं क्योंकि वे केंद्र द्वारा किए गए सभी अच्छे कार्यों का लंबे समय से देख रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस भी कृषि कानूनों का विरोध कर रही है जबकि उसके सहयोगी दल बिना कुछ अध्ययन किए इसे लागू कर रहे थे। भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में चुनाव आ रहे हैं इसलिए विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार का कृषि कानून को पढ़े और समझे बिना विरोध कर रही हैं। 


Post Top Ad