पीएम का हिमाचल विजिट: 11 एसपी के हवाले मोदी की सुरक्षा का जिम्मा, दौरे से पहले उद्योगपति की कार से 3 रिवाल्वर बरामद, 4 लोग गिरफ्तार   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 30, 2020

पीएम का हिमाचल विजिट: 11 एसपी के हवाले मोदी की सुरक्षा का जिम्मा, दौरे से पहले उद्योगपति की कार से 3 रिवाल्वर बरामद, 4 लोग गिरफ्तार  

कुल्लू (मानवी मीडिया)- करीब दस साल बाद बनकर तैयार हुई अटल टनल रोहतांग 3 अक्तूबर को जनता को समर्पित हो जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी 3 अक्तूबर को टनल का लोकर्पण करेंगे। वह सुबह सवा 9 बजे मनाली पहुंचेंगे और टनल के लोकार्पण सहित अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का जिम्मा विशेष सुरक्षा दस्ता (एसपीजी) के अलावा 11 पुलिस अधीक्षक (एसपी), 19 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) व पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) संभालेंगे। प्रदेश के विभिन्न भागों से पुलिस जवान व अधिकारी मनाली व सिस्सू पहुंच गए हैं। एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था अशोक तिवारी ने भी मनाली में मोर्चा संभाल लिया है। बस्सी, जंगलवैरी, बनगढ़ व तृतीय सशस्त्र वाहिनी के जवानों ने ड्यूटी संभाल ली है। बुधवार को सासे हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिग व सासे से धुंधी तक काफिले की रिहर्सल होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिजली महादेव, त्रिलोकीनाथ का स्मृति चिह्न भेंट करेंगे। बीआरओ अटल टनल रोहतांग का मॉडल भेंट किया जाएगा। बिजली महादेव मंदिर कुल्लू व त्रिलोकीनाथ मंदिर लाहुल-स्पीति जिले में है।एसपीजी ने की सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के लिए तीन अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे संबंध में एसपीजी के साथ मंगलवार को मनाली में कुल्लू के अधिकारियों की बैठक हुई। कार्यक्रम के आयोजन व सुरक्षा प्रबंधों पर समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा दस्ते (एसपीजी) की टीम ने दौरे के लिए निर्धारित सभी स्थलों को अपनी निगरानी के दायरे में ले लिया है। मोदी की जनसभा व अटल टनल के लोकार्पण के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। लाहुल व मनाली के सभी इलाकों पर बारीकी से नजर रखी जा रहा है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रदेश के मनाली में प्रस्तावित दौरे से पहले पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने एक गाड़ी से तीन रिवाल्वर बरामद किए हैं। अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण को लेकर पीएम मोदी तीन अक्तूबर को मनाली पहुंच रहे हैं, ऐसे में यहां सुरक्षा को लेकर एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। वीआइपी और वीवीआइपी की मूवमेंट यहां चल रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी प्रधानमंत्री से पहले मनाली पहुंचेंगे। इस बीच एक गाड़ी से तीन हथियार बरामद होने से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां और सतर्क हो गई हैं। पुलिस ने प्रीणी में एक  उद्योगपति की गाड़ी से तीन रिवाल्वर बरमाद किए हैं। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दो रिवाल्वर के लाइसेंस हैं, जबकि एक अवैध है। ये रिवाल्?वर हरियाणा में बने हैं और दो के प्रदेशस्तरीय लाइसेंस हैं। ऐसे में हथियार को दूसरे राज्य में ले जाना अपराध है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने प्रीणी में वाहनों की चेकिंग के दौरान यह कामयाबी पाई है। सुरक्षा एजेंसियों ने होटलों में तलाशी के लिए अभियान चला दिया है।पुलिस की चौकसी के कारण पुलिस को यह कामयाबी मिली है। पुलिस पूरे मामले की बारिकी से छानबीन कर रही है। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली नंबर वाली इस गाड़ी में चालक संदीप सिंह के साथ बलजीत, सुभाष शर्मा, जरनैल सिंह सवार थे। यह सभी हरियाणा के रहने वाले हैं। 


Post Top Ad