गोरखपुर को सीएम की सौगात* *डबल लेन होगा ये हाइवे, गोला से सीधे लखनऊ जा सकेंगे लोग* ************* मंगलवार 01 सितंबर लखनऊ (मानवी मीडिया) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के दक्षिणांचल को सोमवार को एक बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने भीटी-बांसगांव-गोला राज्यमार्ग संख्या 146 को चौड़ीकरण और सृदृढ़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है। 32.90 करोड़ रुपये से इस मार्ग को डबल लेन का बनाया जाएगा।  भीटी-बांसगांव-गोला राज्य मार्ग संख्या 146 वर्तमान में जनपद का एक मात्र राज्य मार्ग है। इसकी लम्बाई 70.300 किलोमीटर है। यह मार्ग राष्ट्रीय मार्ग संख्या 29 (लखनऊ-गोरखपुर- मोकामा ) के किलोमीटर 246 के दायें भीटी से निकलता है। भीटी रावत से निकल कर यह मार्ग हरपुर, खजनी, बांसगांव, कौड़ीराम होते हुए गोला को जोड़ता है। वर्तमान में इस मार्ग का 45.400 किलोमीटर भाग दो लेन में, 24.900 किमी भाग सिंगल लेन में है। मार्ग के किलोमीटर 8.600 से 11.400 एवं 26.10 से 41.330 तक सिंगल लेन में है। इस सिंगल लेन मार्ग के जिसकी लम्बाई 17.500 किमी है, दो लेन में परिवर्तित करने की मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस मार्ग को 32.90 करोड़ रुपये से डबल लेन बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के ट्वीटर हेंडल ने ट्वीट कर धनराशि स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी थी।  एक चौड़े मार्ग से जुड़ जाएंगी चार तहसीलें 17.500 किलोमीटर के इस मार्ग के डबल लेन होने से सहजनवां, बांसगांव, खजनी और गोला तहसील कनेक्ट हो जाएंगी। लखनऊ और संतकबीरनगर से आने वाले लोगों को गोरखपुर होकर गोला जाना पड़ता था। अब गोला जाने के लिए भीटी रावत से ही खजनी, बासगांव होते हुए गोला जा सकेंगे। इससे यह नया रूट उनकी यात्रा को सुगम बनाने के साथ छोटा भी कर देगा।  ‘‘निर्माण कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ताकि निर्धारित समय में सड़क का निर्माण किया जा सके। इसे स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इस मार्ग से गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल वासियों को आवागमन के लिए एक बेहतर व कम दूरी का रुट मिल जाएगा।’’ *प्रवीण कुमार एक्सईएन प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग*खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 1, 2020

गोरखपुर को सीएम की सौगात* *डबल लेन होगा ये हाइवे, गोला से सीधे लखनऊ जा सकेंगे लोग* ************* मंगलवार 01 सितंबर लखनऊ (मानवी मीडिया) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के दक्षिणांचल को सोमवार को एक बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने भीटी-बांसगांव-गोला राज्यमार्ग संख्या 146 को चौड़ीकरण और सृदृढ़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है। 32.90 करोड़ रुपये से इस मार्ग को डबल लेन का बनाया जाएगा।  भीटी-बांसगांव-गोला राज्य मार्ग संख्या 146 वर्तमान में जनपद का एक मात्र राज्य मार्ग है। इसकी लम्बाई 70.300 किलोमीटर है। यह मार्ग राष्ट्रीय मार्ग संख्या 29 (लखनऊ-गोरखपुर- मोकामा ) के किलोमीटर 246 के दायें भीटी से निकलता है। भीटी रावत से निकल कर यह मार्ग हरपुर, खजनी, बांसगांव, कौड़ीराम होते हुए गोला को जोड़ता है। वर्तमान में इस मार्ग का 45.400 किलोमीटर भाग दो लेन में, 24.900 किमी भाग सिंगल लेन में है। मार्ग के किलोमीटर 8.600 से 11.400 एवं 26.10 से 41.330 तक सिंगल लेन में है। इस सिंगल लेन मार्ग के जिसकी लम्बाई 17.500 किमी है, दो लेन में परिवर्तित करने की मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस मार्ग को 32.90 करोड़ रुपये से डबल लेन बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के ट्वीटर हेंडल ने ट्वीट कर धनराशि स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी थी।  एक चौड़े मार्ग से जुड़ जाएंगी चार तहसीलें 17.500 किलोमीटर के इस मार्ग के डबल लेन होने से सहजनवां, बांसगांव, खजनी और गोला तहसील कनेक्ट हो जाएंगी। लखनऊ और संतकबीरनगर से आने वाले लोगों को गोरखपुर होकर गोला जाना पड़ता था। अब गोला जाने के लिए भीटी रावत से ही खजनी, बासगांव होते हुए गोला जा सकेंगे। इससे यह नया रूट उनकी यात्रा को सुगम बनाने के साथ छोटा भी कर देगा।  ‘‘निर्माण कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ताकि निर्धारित समय में सड़क का निर्माण किया जा सके। इसे स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इस मार्ग से गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल वासियों को आवागमन के लिए एक बेहतर व कम दूरी का रुट मिल जाएगा।’’ *प्रवीण कुमार एक्सईएन प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग*खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇


Post Top Ad