प्रवासियों को लेकर तेलंगाना से झारखंड के लिए खुली पहली स्पेशल ट्रेन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 1, 2020

प्रवासियों को लेकर तेलंगाना से झारखंड के लिए खुली पहली स्पेशल ट्रेन




  • बिज़नेस  शुक्रवार 01 मई, 2020 |नई दिल्ली देशभर में कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का काम शुरू हो गया है। तेलंगाना में लिंगमपल्ली से झारखंड के हटिया में 1200 प्रवासियों को ले जाने वाली पहली ट्रेन शुक्रवार सुबह 4:50 बजे चली। 24 कोच की ट्रेन आज रात 11 बजे झारखंड के हटिया पहुंचेगी। दिशानिर्देशों के अनुसार क्वारंटीन आदि सहित सभी उचित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। बता दें कि कई राज्य सरकारों की ओर से केंद्र से अपील की गई है कि मजदूरों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की जाए। इसपर अभी तक केंद्र का कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है।अभी मजदूरों के लिए ट्रेन चलाने का कोई ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इस स्पेशल ट्रेन पर रेल मंत्रालय का कहना है कि राज्य सरकार की अपील पर इसे चलाया गया है। जिसमें सभी तरह के नियमों का पालन किया गया है. ये सिर्फ इकलौती ट्रेन थी, जिसे चलाया गया है। आगे अगर कोई ट्रेन चलती है तो राज्य सरकार और रेल मंत्रालय के निर्देश के बाद ही चलेगी। बता दें कि दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक दो लाख से ज्यादा जानें ले चुका है। दुनियाभर में 32 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 35,043 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,993 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हुई है।देश में अभी तक 1,147 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 8,889 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं। देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं। केंद्र सरकार ने इससे बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। जिसके बाद 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए 19 दिनों के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी। देश में लॉकडाउन 3 मई तक लागू रहेगा।




Post Top Ad