लखनऊ मंडलायुक्त बैठक में  लॉकडाउन के दौरान लोगों को सहूलियत दिलाने के लिए की जा रहीं तैयारियों की समीक्षा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 28, 2020

लखनऊ मंडलायुक्त बैठक में  लॉकडाउन के दौरान लोगों को सहूलियत दिलाने के लिए की जा रहीं तैयारियों की समीक्षा

लखनऊ शनिवार 28 मार्च 2020  मंडलायुक्तश्री मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी, जिसमे जिलाधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश, lda vc श्री शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष बंशल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति श्री आर0 डी0 पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी व मण्डी सचिव सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मंडलायुक्त द्वारा बैठक में जनपद में  लॉकडाउन के दौरान लोगों को सहूलियत दिलाने के लिए की जा रहीं तैयारियों की समीक्षा की गई तथा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
मंडलायुक्त ने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुवे आवश्यक वस्तुओं जैसे फल, सब्जी,राशन व खाद्य पदार्थ इत्यदि की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता रहे तथा किसी भी प्रकार की ओवर प्राइसिंग न होने पाए इसके लिए यह सुनिश्चित कराया जाए कि दुकानदार अपनी दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करें जो मण्डी द्वारा फुटकर दुकानदारों के लिए निर्धारित किया गया हैं।
 उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जनपद में थोक की दो मण्डी एक दुबग्गा मण्डी, दूसरी नवीन मण्डी सीतापुर रोड में है वहीं से पूरे शहर में आपूर्ति की जाती है जिसकी वजह से दोनों स्थानों पर काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती है जिसके दृष्टिगत रमाबाई अम्बेडकर मैदान, अवध शिल्पग्राम तथा किसान बाजार विभूति खण्ड में मण्डी की ब्राँच स्थापित करायी जाए तथा इसका प्रचार प्रसार भी कराया जाए कि किसान बाजार विभूति खण्ड से फैजाबाद रोड, बाराबंकी रोड, अवध शिल्प ग्राम से सुल्तानपुर रोड व रायबरेली रोड, रमाबाई अम्बेडकर मैदान से कानपुर रोड व रायबरेली रोड के लिए सप्लाई इन स्थानों से की जायेगी।
 उन्होंने कहा कि जनपद लखनऊ  के 110 वार्डो  को आठ जोन में बांटा गया है प्रत्येक जोन मे प्रतिदिन अलग-अलग  मोहल्लों में जाकर राशन व खाद्य पदार्थो का रेट लिया जाए तथा यदि किसी दुकानदार द्वारा निर्धारित रेट से ज्यादा धनराशि ली जाती है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही गोदामों में समान की कितनी उपलब्धता है उसकी सूची तैयार की जाए कि कितनी उपलब्धता है कब तक कि आपूर्ति की जा सकती है उसके पश्चात कहा से आएगा।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पशुओं के चारे की व्यवस्था के साथ-साथ पशु आहार बनाने वाली फैक्ट्रियों को भी ओपेन करवा दिया जाए जिससे कि पशुओं के चारे व आहार में कोई समस्या न उत्पन्न होने पाए। 
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि दूध,फल, सब्जी ,राशन व दवा की आपूति करने वाले वाहनों व व्यक्तियों को कही आने-जाने से न रोक जाये।


Post Top Ad