लाकडाऊन के बीच बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने की तैयारी, बिल जमा करने में  छूट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 28, 2020

लाकडाऊन के बीच बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने की तैयारी, बिल जमा करने में  छूट




  • राष्ट्रीय शनिवार 28 मार्च, 2020 |नई दिल्ली - कोरोनावायरस संक्रमण के अकेले शुक्रवार से अब तक कुल 149 नए मामले सामने आए, जिनमें से दो संक्रमित मामलों में मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इसके साथ ही देश में कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने वाले मामलों की कुल संख्या बढ़कर 873 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि केंद्र, राज्य सरकारों के साथ स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की तैयारी पर काम कर रहा है। इसमें कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों, ब्लॉकों, अलग से बेड और अन्य लॉजिस्टिक्स का निर्माण करवाना शामिल है। इसी बीच मोदी सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय बिजली मंत्री राज कुमार सिंह ने बिजली वितरण कंपनियों को आश्वासन दिया है कि अगले 3 महीने तक वह उन्हें बिजली मिलती रहेगी, इसलिए वह ग्राहकों को भी आपूर्ति जारी रखे। बिजली मंत्रालय ने बिजली क्षेत्र के लिए जो राहत पैकेज की घोषणा की उसके तहत राज्य सरकार के अधीन काम करने वाली बिजली वितरण कंपनियों को अगले 3 महीने तक उनके द्वारा खरीदी गई बिजली का तुरंत भुगतान करने से छूट है।यही नहीं, बाद भी उनकी बिजली खरीद के लिए जमा की जाने वाली सुरक्षा राशि में 50 फीसदी की राहत दी गई है। बिजली मंत्रालय की मानें तो सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिख कर कहा जा रहा है कि वे अगले 3 महीने तक किसी ग्राहक की बिजली नहीं काटें। यही नहीं, तीन महीने की देरी से बिल का भुगतान करने पर कोई जुर्माना भी नहीं लगाएं




Post Top Ad