पंजाब बजटः मनप्रीत का बड़ा ऐलान- कर्मियों की सेवानिवृति 60 से घटाकर 58 साल की गई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 28, 2020

पंजाब बजटः मनप्रीत का बड़ा ऐलान- कर्मियों की सेवानिवृति 60 से घटाकर 58 साल की गई




  • मुख्य समाचार

  • पंजाब शुक्रवारर 28 फरवरी, 2020 |चंडीगढ़ पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल विधानसभा में राज्य का 2020-21 का बजट पेश कर रहे हैं। अमरिंदर सरकार ने राज्य कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 साल से घटाकर 58 साल करने की घोषणा की है। साथ ही, नई भर्ती भी तुरंत शुरू करने की बात कही है। राज्य सरकार ने पे-कमीशन की रिपोर्ट भी इसी साल लागू करने की बात कही है। इससे पहले मनप्रीत बादल के आवास के बाहर शिअद विधायकों ने घेरा डाला और इस कारण उनको विधानसभा पहुंचने में देरी हुई। इस दौरान बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तार भी किया गया।जानिए बजट से जुड़ी अब तक की मुख्य बातेंः--भूमिहीन किसानों के कर्जमाफी के लिए 520 करोड़ का प्रावधान।आवारा पशुओं की देखभाल के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान।मंडी फीस चार से घटा कर एक फीसदी करने का प्रस्ताव।-कर्मचारियों को छह फीसदी डीए इसी मार्च से दिया जाएगा।-पे कमीशन भी इस साल लागू होगा।किसानों को 8275 करोड़ रुपये की फ्री बिजली दी जाएगी।-होशियारपुर जेल में अस्पताल बनाया जाएगा।पांच जेलों में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे।-पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए 132 करोड़ रुपये का प्रावधान।-खेल के लिए 270 करोड़ रुपये का प्रावधान।






 



 




Post Top Ad