नए साल पर डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को धमकी, 'बहुत बुरा होगा, इसे चेतावनी नहीं धमकी समझें' - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 1, 2020

नए साल पर डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को धमकी, 'बहुत बुरा होगा, इसे चेतावनी नहीं धमकी समझें'




  • मुख्य समाचार

  • अंतर्राष्ट्रीय04:30 am बुधवार 1 जनवरी, 2020 वॉशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। नए साल के पहले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को धमकी दी है। बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच ट्रंप ने कहा है कि अगर अमेरिकी दूतावास के किसी सदस्य को कुछ हुआ, तो ईरान को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। ईरान इसे चेतावनी नहीं, धमकी समझे।दरअसल, इराक के बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर ईरान के हजारों समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान दूतावास पर पत्थर फेंके गए। दीवार पर चढ़ने की कोशिश की गई। इसी के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है।डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, 'अमेरिकी दूतावास के सदस्य को चोट पहुंची या फिर कुछ हुआ तो बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसे चेतावनी नहीं, धमकी समझिए। हैप्पी न्यू ईयर।'ट्रंप ने एक और ट्वीट किया, 'इराक में स्थित अमेरिकी दूतावास अभी सुरक्षित है। हमारे कई लड़ाकू जवान शानदार तकनीक के साथ वहां पर मौजूद हैं। इराक के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का भी शुक्रिया, क्योंकि उन्होंने तुरंत एक्शन लिया।'बता दें कि इराक और सीरिया में ईरानी समर्थित हिज़बुल्लाह विद्रोहियों पर अमेरिका के हवाई हमले के विरोध में सोमवार (30 दिसंबर 2019) को प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के दूतावास को घेर लिया था और बाहरी बाड़ में आग लगा दी थी। इसके बाद वहां बड़ी तादात में यूएस आर्मी तैनात है। 




Post Top Ad