उद्धव ठाकरे मंत्रिपरिषद का विस्‍तार कल, विभागों के बंटवारे को लेकर एनसीपी के साथ मतभेद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 29, 2019

उद्धव ठाकरे मंत्रिपरिषद का विस्‍तार कल, विभागों के बंटवारे को लेकर एनसीपी के साथ मतभेद



राष्ट्रीय04:53 pm रविवार 29 दिसंबर, 2019 मुंबई  महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की मंत्रिपरिषद का विस्तार सोमवार को होने वाला है। हालांकि इससे पहले ही, शिवसेना और शरद पवार की पार्टी एनसीपी के बीच फिर से मतभेद सामने आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, एनसीपी की नजर गृह और नगर विकास विभागों पर है, लेकिन शिवसेना इसे अपने पास रखना चाहती है। हालांकि महा विकास अघाड़ी के नेताओं का कहना है कि कहीं किसी तरह का मतभेद है और सरकार में सब कुछ ठीक चल रहा है।फिर भी  मतभेद के सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनसीपी अपने लिए शिवसेना से गृह और नगर विकास मंत्रालय चाहती है, लेकिन शिवसेना इसके लिए तैयार नहीं है। शिवसेना की कोशिश है कि वह इन दोनों विभागों को अपने पास रखे क्योंकि 2022 में बीएमसी का चुनाव होना है, जिसमें इन दोनों विभागों की ज्यादा अहमियत रहेगी।हालांकि, शपथ ग्रहण की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं, लेकिन विभागों के बंटवारे को लेकर मतभेद अभी भी बरकरार है। इसे सुलझाने के लिए पार्टी नेताओं के बीच लगातार बातचीत चल रही है। इस विषय पर एनसीपी नेता नवाब मलिक का कहना है कि हमारे बीच कोई विवाद नहीं है, लेकिन उनकी इस बात में विश्वास कम दिखाई दे रहा है।






एनसीपी के ये चेहरे हो सकते हैं संभावित मंत्री
अजीत पवार- बारामती विधानसभा से विधायक, पूर्व उपमुख्यमंत्री
जितेंद्र अव्हाण-कलवा मुंब्रा विधानसभा से विधायक, पूर्व कैबनेट मंत्री रह चुके हैं। शरद पवार के करीबियो में से एक है। 
नवाब मलिक - मुंबई के अणुशक्ति नगर से विधायक, पूर्व कैबनेट मंत्री, मुंबई अध्यक्ष हैं।
राजेश टोपे- ये मराठवाडा से आते हैं घनसावंगी से विधायक हैं, पहले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री थे।
अदिती तटकरे - कोंकण के श्रीवर्धन विधानसभा से चुनकर आई हैं, सांसद सुनील तटकरे की बेटी हैं।
दिलीप वलसे पाटिल - 7 वी बार अंबेगांव विधानसभा से जीतकर आए हैं, पूर्व में मंत्री थे, विधानसभा के पूर्व स्पीकर रह चुके हैं।
धनंजय मुंडे - बीड के पर्ली विधानसभा से जीतकर आए हैं। पहले एमएलसी थे, मंत्री पंकजा मुंडे को इस विधानसभा चुनाव में हराया है। विधान परिषद में विरोधी दल के नेता थे।
हसन मुश्रीफ - हसन मुश्रीफ महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं। कोल्हापुर की कागल विधानसभा से जीतकर आए हैं।
रोहित पवार - करजाट जामखेड के विधायक हैं। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के बड़े भाई अप्पासाहेब पवार के पोते हैं।
अनील देशमुख - कटोल के विधायक हैं। ये पूर्व मंत्री रह चुके हैं। पिछली कांग्रेस और एनसीपी की सरकार में मंत्री थे।
संग्राम जगताप- अहमद नगर सिटी से विधायक हैं। बीजेपी नेता शिवाजी राव कर्डिले के दामाद हैं और शरद पवार के करीबी लोगों में से एक हैं।




Post Top Ad