तीन दिसंबर से बढेंगी Vodafone-Idea की सेवाओं की दरें, जानें आपकी जेब पर पड़ेगा कितना बोझ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 1, 2019

तीन दिसंबर से बढेंगी Vodafone-Idea की सेवाओं की दरें, जानें आपकी जेब पर पड़ेगा कितना बोझ



  • 04:55 pm रविवार 1 दिसंबर, 2019 








नई दिल्ली दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया तीन दिसंबर से मोबाइल सेवाओं की दरें बढाएगी। कंपनी ने रविवार को इसकी घोषणा की। कंपनी ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिये दो दिन, 28 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैधता वाले नए प्लान की घोषणा की। मोटा-मोटी आकलन के हिसाब से नये प्लान पहले की तुलना में 42 प्रतिशत तक महंगे हैं। तीन दिसंबर से वोडाफोन-आइडिया की सेवाओं की दरें बढेंगी।     


कंपनी ने कहा, ''देश की शीर्ष दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड आज (रविवार को) प्रीपेड सेवाओं के लिये नये प्लान/दरों की घोषणा करती है। नए प्लान देश भर में तीन दिसंबर 2019 से उपलब्ध हो जायेंगे।'' टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक टैरिफ बढ़ने के बाद वोडाफोन-आइडिया का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 19 रुपये का हो गया है। इसके साथ ही कंपनी ने अब दूसरे नेटवर्क्स पर किए जाने वाले कॉल्स के लिए FUP लिमिट सेट कर दी है।प्लान रिवाइज होने के बाद वोडाफोन के पोर्टफोलियो में अब 365 दिन की वैलिडिटी वाले दो, 84 दिन की वैलिडिटी वाले तीन, 28 दिन की वैलिडिटी वाले चार प्लान के अलावा दो कॉम्बो प्लान भी शामिल हुए हैं जो डेटा, टॉक टाइम और रेट कटर बेनिफिट के साथ आते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को चार फर्स्ट रिचार्ज प्लान भी ऑफर किया जा रहा है जिसमें 19 रुपये का अनलिमिटेड सैशे पैक भी शामिल है।




Post Top Ad