सड़क के साथ-साथ हवा में भी उड़ेगी ये बाइक, राइड फोड से फ्लाई मोड बदलने में लगेंगे सिर्फ 60 सेकेंड   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 29, 2019

सड़क के साथ-साथ हवा में भी उड़ेगी ये बाइक, राइड फोड से फ्लाई मोड बदलने में लगेंगे सिर्फ 60 सेकेंड  




  • बिज़नेस02:40 pm रविवार 29 दिसंबर, 2019 नई दिल्ली ट्रैफिक में फंसे हुए कभी आपको भी खयाल आया होगा कि काश हमारे पास कोई उड़ने वाली बाइक होती तो हम उड़कर इस ट्रैफिक से निकल जाते। अब आपका यह सपना पूरा होना वाला है। जी हां, एक कंपनी ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक बना रही है जो सड़क पर चलने के साथ-साथ हवा में उड़ भी सकती है। फ्रांस की कंपनी लाजारेथ की बाइक LMV 496 में ऐसा फीचर है कि यह रोड मोड से खुद को बदलकर फ्लाइंग मोड में ले आती है। इसके लिए महज एक स्विच दबाना होता है।इस बाइक की खास बात ये है कि ये सिर्फ 60 सेकंड में राइड मोड से फ्लाई मोड पर चली जाएगी। सिर्फ एक बटन दबाते ही इसके जेट गर्म होकर उड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं। आपको मालूम हो कि हाल ही में कंपनी ने इसकी टेस्टिंग पूरी की जिसमें बाइक हवा में उड़ने में सफल रही है। टेस्टिंग के दौरान इसे लगभग 1 मीटर की ऊंचाई तक उड़ाया गया। कंपनी ने खुद इस बात की पुष्टि की है।पॉलिस्टर और कार्बन फाइबर चेसिस पर बेस्ड लैजरेथ LMV 496 को कंपनी दुबाई में होने वाले ऑटो शो में पेश करेगी। इसकी कीमत लगभग 3.84 करोड़ रुपए हो सकती है। 140 किलो की ये बाइक फ्लाइट मोड में 240 किलो वजन लेकर उड़ सकती है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि 4 पहिए वाली इस बाइक में मसेराती कार का 5200 सीसी V8 इंजन लगा हुआ है। हाइड्रॉलिक एक्यूएटर्स चारों व्हील्स को ऊपर की तरफ मोड़ देता है। और ऐसा होने पर चेसिस के बीच में लगे दो एक्सट्रा जेट ज्यादा वजन लेकर उड़ने में इसकी मदद करते हैं।






 



 




Post Top Ad