केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा- एनपीआर पर राहुल का दावा झूठा, वे साल के सबसे बड़े झूठे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 28, 2019

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा- एनपीआर पर राहुल का दावा झूठा, वे साल के सबसे बड़े झूठे

 केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- राहुल ने एनपीआर पर भी झूठ बोला।





  • राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायपुर में एनपीआर को गरीबों पर टैक्स बताया था, इसके बाद जावड़ेकर ने कहा कि उनका दावा गलत

  • प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- टैक्स लादना कांग्रेस की संस्कृति, हो सकता है एनपीआर को टैक्स बताने का विचार यहीं से आया हो                        शुक्रवार 27 दिसंबर, 2019, 09:41pm


नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को दिल्ली में हुई प्रेसवार्ता मेंकहा कि राहुल गांधी ने एनपीआर पर झूठ बोला है। वे 2019 के सबसे बड़े झूठे हैं। जावड़ेकर ने कहा किजब राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष थे,तब भी उन्होंने झूठ बोला था। अब इस पद पर नहीं होने के बाद भी उनका झूठ बोलना जारी है। पहले उनके झूठ से केवल एक परिवार परेशान होता था लेकिन, अब इससे कांग्रेस समेत पूरे देश में समस्या हो रही है।जावड़ेकर ने कहा- गरीबों पर टैक्स लादना कांग्रेस का इतिहास रहा है।संभव है कि एनपीआर को गरीबों पर टैक्स बताने का विचार उनके मन में यहीं से आया हो। देश की जनता एनपीआर और नागरिकता कानून पर सरकार के साथ है।जावड़ेकरबोले-एनपीआर में टैक्स आया कहां से?


उन्होंने कहा-मैं सोच रहा हूं कि एनपीआर में टैक्स आया कहां से? यह तो एक जनसंख्या रजिस्टर है, जिसमें लोगों की ओर से सौंपा गया विवरण होगा। टैक्स कांग्रेस की संस्कृति रही है। यह जयंती टैक्स, कोयला टैक्स, टू जी टैक्स और जीजा जी टैक्स देश पर लगाती रही है। भ्रष्टाचार कांग्रेस की राजनीति की नींव है, इसलिए भ्रष्टाचार मिटाने के लिए उठाए जाने वाले हर कदम का वह विरोध करती है।एनपीआर पुरानी प्रक्रिया से ही तैयार होगाजावड़ेकर नेकहा- एनपीआर को सबसे पहले कांग्रेस के कार्यकाल में लागू किया गया था। इस बार भी इसके लिए पुरानी प्रक्रियाही अपनाई जाएगी। इससे गरीबों और जरूरतमंदों की पहचान करने में मदद मिलेगी। इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने कहा था कि सरकार के मन में अगर खोट नहीं तो एनपीआर को पुरानी प्रक्रिया में लागू करे।





Post Top Ad