Happy Birthday Kaka:::यादों में जिंदा ‘सुपरस्टार, ऐसे ही लगातार हिट फिल्में करने के बाद ये थे राजेश खन्ना के आखिरी शब्द..!!! - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 29, 2019

Happy Birthday Kaka:::यादों में जिंदा ‘सुपरस्टार, ऐसे ही लगातार हिट फिल्में करने के बाद ये थे राजेश खन्ना के आखिरी शब्द..!!!


  • रविवार 29 दिसंबर 2019                  ** जिंदगी का सफर कैसा सफर कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं**फिल्म इंडस्ट्री के पहले 'सुपरस्टार' राजेश खन्ना भले ही अब हमारे बीच ना हों, लेकिन उनकी यादें आज भी सबके जहन में ताजा हैं। 'काका' के नाम से मशहूर राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को हुआ था। पंजाब के अमृतसर में जन्में जतिन खन्ना उर्फ राजेश खन्ना का बचपन के दिनों से ही रुझान फिल्मों की ओर था। वो एक्टर बनना चाहते थे लेकिन उनके पिता इस बात के सख्त खिलाफ थे।लगातार 15 हिट फिल्मेराजेश खन्ना अपने करियर के शुरुआती दौर में रंगमंच से जुड़े और बाद में युनाइटेड प्रोड्यूसर एसोसिएशन द्वारा आयोजित ऑल इंडिया टैलेंट कॉन्टेस्ट में उन्होंने हिस्सा लिया, जिसमें वो फर्स्ट आए। राजेश खन्ना ने अपने सिने करियर की शुरुआत 1966 में चेतन आंनद की फिल्म 'आखिरी खत' से की। साल 1966 से 1969 तक राजेश खन्ना फिल्म इंडस्ट्री मे अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करते रहे. इसके बाद राजेश खन्ना ऐसे पहले स्टार बने जिन्होंने एक के बाद एक लगातार 15 हिट फिल्में दीं.राजेश खन्ना आखिरी वक्त में बुरी तरह बीमार पड़ गए थे और बीमारी के चलते 18 जुलाई 2012 में उनका देहांत हो गया. राजेश खन्ना के देहांत के बाद उनके दोस्त अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए अपना दुख जाहिर किया था. उन्होंने इसी ब्लॉग में बताया था कि जब वो राजेश खन्ना के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे तब उनके किसी करीबी ने बताया था कि राजेश खन्ना के आखिरी शब्द थे 'Time is up', 'Pack up'.


Post Top Ad