हैदराबाद रेप केस: मकैनिक ने दिया पहला सुराग फिर सीसीटीवी के जरिए पुलिस ने यूं सुलझाई गुत्थी 06:45 pm रविवार 1 दिसंबर, 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 1, 2019

हैदराबाद रेप केस: मकैनिक ने दिया पहला सुराग फिर सीसीटीवी के जरिए पुलिस ने यूं सुलझाई गुत्थी 06:45 pm रविवार 1 दिसंबर, 2019 









हैदराबादगुनाह को अंजाम देने के बाद आरोपी हमेशा अपने पीछे कोई न कोई सुराग छोड़ देता है। यही वजह है कि हैदराबाद रेप केस में पुलिस सिर्फ 48 घंटों में आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने जब मामले की तलाश शुुरू की तो टायर मकैनिक के साथ-साथ फ्यूल स्टेशन समेत अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी में रिकार्ड फुटेज और तकनीकी सबूतों ने आरोपी की पहचान करवा दी। 
वारदात को अंजाम देने से पहले चारों आरोपियों- मोहम्मद आरिफ, शिवा, नवीन और सी चेन्नकेशवुलु ने टोंडूपल्ली टोल प्लाजा पर शराब पी थी। दिलचस्प बात ये है कि जो जाल आरोपियों ने पीड़िता को फंसाने के लिए बिछाया था वह खुद ही उसमें फंस गए। साइबरबाद पुलिस ने शादनगर अंडरपास के नीचे पीड़िता का जला हुआ शव मिलने के बाद पुलिस को सबसे पहला सुराग एक टायर मकैनिक से मिला।दरअसल, पीड़िता की बहन ने पुलिस को बताया था कि उनकी गाड़ी खराब हो गई थी और तब मदद करने के लिए कुछ अनजान लोग आए थे। इस पर पुलिस ने आसपास के टायर मकैनिकों को खोजना शुरू किया। मकैनिक ने बताया कि कोई पंक्चर टायर में हवा भरवाने के लिए लाल रंग की बाइक लाया था।तेलंगाना पुलिस के सूत्रों ने बताया, 'गवाहों ने बताया कि आरोपी उल्टी दिशा से बाइक ला रहे थे। इससे सबसे अहम सुराग मिला। इसके बाद रास्ते के सीसीटीवी खंगाले गए। जांच करने पर दो आरोपी स्कूटर के साथ दिखे। दूसरे फुटेज में एक ट्रक काफी वक्त तक सड़क पर खड़ा दिखा, लेकिन उसका रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं दिख सका।'पुलिस ने जब पीछे करके फुटेज देखा तो पाया कि ट्रक को घटना से 6-7 घंटे पहले लाकर वहां खड़ा कर दिया गया था। पहले के स्क्रीनशॉट से रजिस्ट्रेशन नंबर मिला जिससे उसके मालिक श्रीनिवास रेड्डी से संपर्क किया गया। उसने सीसीटीवी में स्कूटर के साथ दिखे शख्स को तो नहीं पहचान सका, लेकिन बताया कि ट्रक आरिफ के पास था।पुलिस की दूसरी टीमें यह ढूंढने में जुटी थीं कि किस पेट्रोल बंक से पेट्रोल और डीजल लाया गया था। फिर पुलिस को कोठुर के एक फ्यूल स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बोतल में फ्यूल लेते दिखे। फुटेज में वही आरोपी था जो टायर मकैनिक के पास गया था। सूत्रों ने बताया, 'आरोपियों ने शाम 5 बजे से शराब पीनी शुरू कर दी थी और रात को 9:30 बजे तक वे विस्की की डेढ़ बोतल खत्म कर चुके थे।' मोबाइल फोन टावर की लोकेशन और ट्रक मालिक से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पहले आरिफ और फिर बाकी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया




Post Top Ad