एसटीएफ: पैसा लेकर नकल कराने वाले अन्तप्र्रान्तीय गिरोह के सदस्य गिरफ्तार, 125 लाख के चेक बरामद शनिवार 28, सितंबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 28, 2019

एसटीएफ: पैसा लेकर नकल कराने वाले अन्तप्र्रान्तीय गिरोह के सदस्य गिरफ्तार, 125 लाख के चेक बरामद शनिवार 28, सितंबर 2019 

 


लखनऊ । आज एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की भर्ती में धांधली एवं नकल कराने वाले अन्तप्र्रान्तीय गिरोह के 05 सदस्यों को जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार करके उनके कब्जे से परीक्षाओं में नकल कराने से सम्बन्धित भारी संख्या में उपकरण, अभिलेख एवं बड़ी संख्या में विभिन्न धनराशियों के 'चेक' बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1- अहमद अली पुत्र स्व0 मो0 आशिक अली नि0 02/04/1974 इटवा पो0 इटवा  थाना इटवा  जनपद सिद्धार्थ नगर। हाल पता म0नं0 123 शिलाखाना चैराहा  तेलियरगंज, जनपद प्रयागराज।

2- अरूण कुमार यादव उर्फ बिहारी पुत्र श्री मदन जी यादव (हे0कां0 उ0प्र0पु0)  नि0  लालगंज बैरिया थाना दोकटी, जनपद बलिया, हाल पता बी ब्लाक  क्वार्टर नं0  82 थाना खुल्दाबाद, जनपद प्रयागराज।

3- संदीप कुमार यादव पुत्र शिवबहादुर यादव नि0 शिवपुरी कालोनी स्टेशन रोड  मिर्जापुर।

4-  मु0 सफीउल्लाह अंसारी पुत्र अनवर अली अंसारी नि0 धनछपरा, ब्रम्हपुर  बक्सर, बिहार।

5- अमन कुमार सरोज पुत्र रामलखन नि0 गंजिया बहादुरपुर हेतापट्टी थाना झूॅसी  जनपद प्रयागराज।  

बरामदगीः-


1-  07 अदद फुल बांह का 'शर्ट' जिनमें 'इलेक्ट्रानिक डिवाइस फिट' किया हुआ है।

2-  01 अदद 'इलेक्ट्रानिक डिवाइस' मय स्पीकर मय बैटरी। 

3-  15 अदद 'डिवाइस बैटरी' (03 खुली हुई व 12 पैक्ड)

4-  37 अदद 'इयरफोन मैगनेट' (25 अदद छोटा व 12 बड़ी) 

5-  13 अदद 'थम्ब इम्प्रेसन प्लास्टिक' के पैकिंग में अभ्यर्थियों के नाम सहित।  

6-  02 अदद मुहरें (मेडिकल आफीसर सी0एम0ओ0 आफिस, इलाहाबाद व अधि0  अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि कौशाम्बी के नाम की)।

7-  48 अदद 'चेक' विभिन्न बैंको के (01 करोड़ 24 लाख नौ सौ रूपये के 23 चेक  भरे  हुए तथा 25 'चेक ब्लैंक')

8-  05 अदद आधार कार्ड। 

9-  02 अदद मतदाता पहचान पत्र।

10- 04 अदद पेन ड्राइव।

11- 04 अदद वाहन (01 ब्रीजा कार, 01 अपाचे, 01 स्प्लेण्डर व 01 होण्डा एक्टिवा  मोटर  साइकिल)

12- 10 अदद मोबाइल फोन।

13- 134 अदद एडमिट कार्ड विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की छायाप्रति।

14- 103 अदद मूल प्रमाण पत्र अभ्यर्थियों के।

15- 01 अदद छायाप्रति प्रमाण पत्र एक अभ्यर्थी का।

16- 87 अदद विभिन्न अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र, अंकपत्र, एडमिट कार्ड, बुकलेट मय  चेक।

17- 09 अदद एटीएम

18- 03 अदद पैन कार्ड

19- 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस।

20- 01 अदद पोकेट डायरी

21- 135 पेज 'स्क्रीन शाट' अहमद अली के मोबाइल से।

22- नगद रू0 42,100/- 


        अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि पूरा गिरोह आगामी 30 सितम्बर व 01 अक्टूबर को आयोजित होने वाली उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 'लोवर सबार्डिनेट्स' 2019 की परीक्षा में ऐसे ही 'साल्वरो' व 'इलेक्ट्रानिक डिवाइसेस' के माध्यम से धांधली करने की पूरी तैयारी मे था। इस सम्बन्ध मंे विस्तृत छानबीन सत्यापन की कार्यवाही जारी है।

        इस सम्बन्ध में थाना शिवकुटी, जनपद-प्रयागराज में मु0अ0सं0 332/2019 धारा 419/420 /467/468 /471 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम कार्यवाही थाना शिवकुटी स्तर पर की जा रही है। 



Post Top Ad