*देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 27 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 28, 2019

*देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 27 सितम्बर 2019*

📰 *जम्मू-कश्मीर:👉 गांदरबल में 3 आतंकवादी ढेर, श्रीनगर में ग्रेनेड हमला* - जम्मू-कश्मीर में आज आतंकवाद और उसके खिलाफ सुरक्षाबलों से जुड़ी तीन अलग-अलग घटनाएं हुई। गांदरबल में सुरक्षाबलों ने सुबह से चल रही मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। श्रीनगर में सीआरपीएफ पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके। 


📰 *अनुच्छेद 370 की याचिकाओं पर 1 अक्टूबर🗓️ से 'सुप्रीम' ⚖️सुनवाई* - जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को निरस्त करने वाले केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में संविधान पीठ का गठन किया गया है। 


📰 *समुद्री रास्ते से हमला कर सकते हैं पाकिस्तान के आतंकी: राजनाथ सिंह* - सिंह ने कहा है कि पड़ोसी देश की ओर से समुद्री सीमा के रास्ते आतंकियों के आने से इनकार नहीं किया जा सकता है। हमारे सेनाएं सभी सीमाओं पर मुस्तैदी से डटी हैं और ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम करने में पूरी तरह से सक्षम हैं


📰 *पाक के बाद भारत🇮🇳 का चीन को करारा जवाब* - विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमें चीन के विदेश मंत्री द्वारा जम्मू कश्मीर और लद्दाख पर की गई टिप्पणी के बारे में पता लगा। चीन इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं। 


📰 *यूएन में👉 पाक पीएम इमरान🗣️ के भाषण पर संघ का जवाब* - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल शर्मा ने कहा कि आरएसएस मतलब भारत है और भारत मतलब आरएसएस। उन्होंने कहा कि आरएसएस केवल भारत में है।


📰 *15 इनकम टैक्स अधिकारियों को किया जबरन रिटायर* - सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर टैक्सेज (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को अपने 15 अधिकारियों को जबरन रिटायर किया है। ये सभी अधिकारी प्रिंसिपल कमिश्नर रैंक के हैं। 


📰 *अमित शाह ने छोड़ा गुजरात क्रिकेट🏏 एसोसिएशन का अध्यक्ष पद* - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। वह इस पद पर साल 2014 से थे। उनसे पहले यह पद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभाल रहे थे। 


📰 *कमलनाथ सरकार की मंत्री ने माना, 'ट्रांसफर करवाने में लगते हैं पैसे'


📰 *राजनीति👉 छोड़ने पर अड़े अजीत पवार* - सोनिया गांधी ने आज शरद पवार से करीब 15 मिनट फोन पर बात की और अजीत पवार के राजनीति छोड़ने के फैसले के बारे में जानने की कोशिश की। अजीत पवार अपने राजनीति छोड़ने के फैसले पर पुनर्विचार करने को तैयार नहीं हैं। 


📰 *साध्वी प्रज्ञाने कोर्ट के आदेश को मानने से किया🤜 इनकार* - उन्होंने नवरात्र पर लाउडस्पीकर और डीजे देर तक बजाने को लेकर कहा कि क्या सारे नियम कायदे कानून क्या सिर्फ हिन्दुओं के लिए हैं। हम इसे नहीं मानेंगे। 


📰 *उद्धव ठाकरे🗣️ ने कहा, 'एक-दो दिन में हो जाएगा गठबंधन🤝 का ऐलान'* - ठाकरे ने कहा कि उनकी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच बातचीत हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि हमारा गठबंधन होना तय है और फॉर्मूला भी तय हो चुका है। 


📰 *पार्टी कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया तर्पण* - भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ वर्षों में राजनीतिक हिंसा में 'जान गंवाने वाले' 'भाजपा के 80 कार्यकर्ताओं' का शनिवार को 'तर्पण' किया


Post Top Ad