Amazon का धमाकेदार सेल का दावा, 36 घंटे में ही बिके 750 करोड़ के स्मार्टफोन्स सोमवार 30,  सितंबर 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 30, 2019

Amazon का धमाकेदार सेल का दावा, 36 घंटे में ही बिके 750 करोड़ के स्मार्टफोन्स सोमवार 30,  सितंबर 2019


नई दिल्ली: ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India ने धमाकेदार सेल का दावा किया है। कंपनी ने कहा है कि इस बार सेल की सबसे बड़ी ओपनिंग हुई है। कंपनी के मुताबिक, सिर्फ 36 घंटे में 750 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन्स बिक गए हैं। ये स्मार्टफोन्स जो बिके हैं वो प्रीमियम सेग्मेंट के हैं। 





इस बीच, Flipkart ने भी कहा है कि Big Billion Days सेल की शुरुआत पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा बेहतर हुई है। हालांकि इन दोनों कंपनियों ने यह नहीं बताया है कि सेल के पहले दिन कमाई कितनी हुई।एक रिपोर्ट के मुताबिक Amazon Global के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया हेड अमित अग्रवाल ने कहा, इस बार ऐमेजॉन प्राइम के लिए एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने साइन अप किया है और कस्टमर एंड रिटेलर पार्टिसिपेशन भी शानदार रहा है।Amazon.in के लिए ये अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग रही है।'ऐमेजॉन के मुताबिक, 91% नए कस्टमर्स टियर 1 और टियर 2 शहरों के हैं। इन कस्टमर्स के लिए फैशन और स्मार्टफोन्स कैटिगरीज टॉप में रही है। यानी ज्यादातर लोग इन दोनों कैटिगरीज के प्रोडक्ट्स की खरीदारी कर रहे हैं। दिलचस्प ये है कि कंपनी दावा कर रही है कि ज्यादातर लोग ऐमेजॉन के हिंदी प्लेटफॉर्म से आ रहे हैं। बता दें कि इसी साल ऐमेजॉन ने अपने ई-कॉमर्स के बिजनेस के लिए हिंदी यूजर इंटरफेस लाया है।Amazon के फेस्टिव सेल के शुरुआती दिन में OnePlus, Samsung और Apple के स्मार्टफोन्स ज्यादा बिके हैं और 36 घंटे में कंपनी ने प्रीमियम सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स से 750 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इसके अलावा बड़े अप्लाइंसेज और टीवी में रिकॉर्ड सेल दर्ज की गई है और ऐवरेज दिनों के मुकाबले इनमें 10 गुना बढ़ोतरी हुई है।




Post Top Ad