अब तक की प्रमुख खबरें 28 सितंबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 28, 2019

अब तक की प्रमुख खबरें 28 सितंबर 2019*

📰 *पनडुब्बीआईएनएस खंडेरी नौसेना के बेड़े में शामिल, मिली साइलेंट किलर की ताकत* - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में आज (शनिवार) पनडुब्बी खंडेरी नौसेना के बेड़े में शामिल हो गई है। पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी के बेड़े में शामिल होने से नौसेना को साइलेंट किलर की ताकत मिली है।


📰 *50 रूटों🛤️ पर पैसेंजर ट्रेनों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी, रेलवे बोर्ड में हुई मीटिंग* - रेलवे बोर्ड में पैसेंजर ट्रेनों को निजी हाथों में देने के लिए विचार-विमर्श करने के लिए एक खास बैठक आयोजित की गई। इस बैठक को रेलवे बोर्ड के मेंबर ट्रैफिक ने 6 रेलवे जोन के अधिकारियों के साथ बुलाया। इन अधिकारियों में 6 रेलवे जोनों के प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशन मैनेजर ने हिस्सा लिया।*


 *👉इमरान खान के झूठ को भारत🇮🇳 ने किया बेनकाब* - भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के हर दावों की बखिया उधेड़ दी. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने 'राइट टू रिप्लाई' के तहत इमरान खान के भड़काऊ बयान का जवाब दिया.


📰 *यूपी में ⛈️बारिश से 51 की मौत, अगले 24 घंटे तक राहत नहीं* - यूपी में तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश अब जानलेवा साबित होने लगी है। सूबे में बारिश से गांवों में बड़े पैमाने पर कच्चे और जर्जर मकान व पेड़ धराशायी हो गए। जिनमें दबकर 51 लोगों की मौत हो गई। 


📰 *एयर मार्शल एचएस अरोड़ा होंगे 🇮🇳भारतीय वायु सेना के डिप्टी चीफ* - एयर मार्शल एचएस अरोड़ा को भारतीय वायु सेना का उप-प्रमुख नियुक्त किया गया है। एसएस अरोड़ा एयर मार्शल कुमार सिंह भदौरिया की जगह कमान संभालेंगे। एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया को वायुसेना का नया चीफ बनाया गया है। वो एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की जगह लेंगे।


📰 *सीबीआई🕵️ के अधिकारी पर फर्जी मुठभेड़ में शामिल होने का लगा 🗣️आरोप* - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में, सीबीआई के एक पुलिस उपाधीक्षक ने संयुक्त निदेशक-रैंक के एक अधिकारी पर एक फर्जी मुठभेड़ में शामिल होने का आरोप लगाया है। हालांकि, एजेंसी ने शुक्रवार को यह कहते हुए इस आरोप से इनकार किया कि जांच में ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया है। 


📰 *जम्मू-कश्मीरके बटोट-डोडा रोड पर सेना के काफिले पर आतंकीहमला* - जम्मू कश्मीर के बटोट-डोडा रोड पर सेना के जवानों पर आतंकी हमला हुआ है। बताया जा रहे है कि यह आतंकी हमला सेना के काफिले पर हुआ है. हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हमले में किसी के हताहत होने और जवान के घायल होने की खबर नहीं है। 


📰 *👉भगत सिंह के आखिरी खत के वो 🗣️अल्फाज़, जो बन गए थे इंकलाब की आवाज* - कल फांसी का दिन मुकर्रर था और आज भगत सिंह अपने साथियों को खत लिख रहे थे। सोचिए, जब मौत सामने खड़ी हो तो ऐसे में कोई रणबांकुरा ही मुस्कुरा सकता है। कोई मतवाला ही आजादी का परचम लेकर मुस्कुराते हुए मातृभूमि पर खुद को न्योछावर कर पाएगा। ऐसा जज्बा रखने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह का आज जन्मदिन है। 


📰 *ड्रोन के जरिए 🇵🇰पाकिस्तान कर रहा हथियार सप्लाई, खालिस्तानी आतंकियों का पूछताछ🗣️ में खुलासा* - जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाया पाकिस्‍तान अब पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकवादियों ने पुलिस की पूछताछ में कबूला है कि पड़ोसी देश पंजाब में मानव रहित ड्रोन के जरिए हथियारों की सप्लाई कर रहा है।


📰 *👉केसी वेणुगोपाल ने चुनाव 🗳️आयोग पर साधा 🗣️निशाना* - कांग्रेस ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर हमला बोला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव आयोग 'किसी सरकारी विभाग' की तरह ही काम कर रहा है। कर्नाटक उपचुनाव के लिए नया कार्यक्रम अयोग्य घोषित किए गए विधायकों को निर्दोष साबित करने के लिए बनाया गया है। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-JB58)*


📰 *बीजेपी🌷 नेता गिरिराज सिंह का बढ़तीजनसंख्या की कैंसर से की तुलना* - केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत की बढ़ती जनसंख्या की तुलना 'कैंसर के दूसरे चरण' से की और इसे नियंत्रित करने के लिए एक कड़ा कानून बनाये जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि इसे नियंत्रित नहीं किया गया तो यह चौथे चरण में चली जाएगी और लाइलाज हो जाएगी। 


 *👉टेक्सास में पहले भारतीय-अमेरिकी सिख पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या* - एड गोंजालेज ने बताया कि संदीप धालीवाल ने एक आदमी और महिला के साथ एक वाहन को रोका और उनमें से एक ने बाहर निकल कर उन पर निर्मम तरीके से कम से कम दो बार गोली मारकर उनकी हत्या कर दी


 *👉कर्नाटक की 15 सीटों पर 5 दिसंबर को होंगे🗳️ उपचुनाव* - चुनाव आयोग ने कर्नाटक की 15 सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने कहा कि सभी 15 सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। वहीं चार दिनों बाद यानी 9 दिसंबर को नतीजों का एलान होगा। 


Post Top Ad