शाम की खबरें प्रमुख 28 अगस्त 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 28, 2019

शाम की खबरें प्रमुख 28 अगस्त 2019*

*👉मोदी सरकार का बड़ा फैसला, गन्ना किसानोंको दी जाएगी सब्सिडी, खोले जाएंगे 75 नए मेडिकल कॉलेज* - मोदी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। बैठक के बाद मानव संसाधन और विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट के फैसले के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 24 हजार करोड़ रुपए से 75 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। 


📰 *पाकिस्तान के रेल मंत्री🗣️ का दावा- अक्टूबर या उसके🗓️ बाद भारत से होगा युद्ध* - इस्लामाबाद में कश्मीर पर आयोजित एक सेमिनार में कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों के अधिकारों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएगा। उन्होंने दावा किया है कि भारत से उनकी जंग होगी। 


*👉उत्तर प्रदेश में अकेले विधानसभा उपचुनाव लड़ेगी बसपा, 12 उम्मीदवारों का🗣️ ऐलान* - उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने अकेले उतरने का फैसला किया है। राज्य के 13 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी ने 12 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। बीएसपी सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने प्रदेश के 13 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 12 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। *


📰 *👉सरकार ने लॉन्च किया 'शगुन' पोर्टल* - देश के स्कूलों, शिक्षकों, गुणवत्ता, योजनाओं की जानकारी अब एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। केंद्र सरकार ने देश के स्कूलों की निगरानी के कार्य को आगे बढ़ाते हुए 15 लाख स्कूलों, उनके शिक्षकों और कई करोड़ छात्रों को 'शगुन' पोर्टल से जोड़ा है। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-CA83)*


 *👉ईडी का खुलासा: राज ठाकरे को बिना निवेश के ही हुआ 20 करोड़ रुपए का फायदा* - मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब इस बात की पड़ताल कर रहा है कि कैसे मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 2008 में मातोश्री रियल्टर्स में बिना किसी निवेश के 20 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया है। 


📰 *👉कश्मीर पर राहुल गांधी का 'नया बयान' लेकर आई कांग्रेस, भाजपा बोली-लोगों का गुस्सा देख लेना पड़ा यू-टर्न* - कश्मीर पर राहुल गांधी के बयान पर बैकफुट पर आई कांग्रेस का सफाई देने का दौर जारी है। अब उसने कश्मीर पर राहुल गांधी के नए बयान के जरिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर अपना राजनीतिक संतुलन खो चुके हैं। 


📰 *लद्दाख से बस👉 300 किलोमीटर दूर चीन और पाकिस्‍तानके फाइटर जेट्स🚀 भर रहे हैं उड़ान* - चीन और पाकिस्‍तान लद्दाख से दूर उत्‍तर में एक बड़ी मिलिट्री एक्‍सरसाइज को अंजाम देने में लगे हुए है। इस एक्‍सरसाइज का नाम शाहीन III है और यह एक ज्‍वॉइन्‍ट एयरफोर्स एक्‍सरसाइज है।*


📰 *आईपीएस अपर्णा को मिला प्रतिष्ठित 'तेंजिंग नोर्गे पुरस्कार'* - 'जहां चाह वहां राह' इस बात को बखूबी सही साबित किया है आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार ने उत्तर अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट देनाली पर तिरंगा फहराकर इतिहास रचा है। उन्हें इस क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रतिष्ठित तेनजिंग नोर्गे पुरस्कार- 2018 से सम्मानित किया गया है।


📰 *सुप्रीम कोर्ट से इजाजत के बाद कल कश्मीर जाएंगे सीताराम येचुरी* - सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी कल (गुरुवार) को जम्मू कश्मीर जाएंगे। येचुरी यहां अपनी पार्टी के नेता, पूर्व विधायक मोहम्मद यूसुफ तारिगामी से मुलाकात करेंगे। इससे पहले भी येचुरी श्रीनगर गए थे लेकिन प्रशासन ने उनको एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया था। 


📰 *🤜महाराष्ट्र के एसीपी नेता दिलीप सोपाल शिवसेना में 🤝शामिल* - एनसीपी नेता और 6 बार के विधायक रहे दिलीप सोपाल ने इस्तीफे के एक दिन बाद आधिकारिक तौर पर बुधवार को शिव सेना ज्वाइन कर लिया है। सोपाल के अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक दिलीप माने भी शिवसेना ज्वाइन कर लिया है। 


📰 *जस्टिस सुनील गौर पीएमएलए के अध्‍यक्ष नियुक्त* - पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी का रास्‍ता आसान बनाने वाले उच्च न्यायालय से रिटायर जज सुनील गौर को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट अपील अधिकरण (एटीपीएमएलए) के अध्यक्ष बना दिए गए हैं। वो इस पद 23 सितंबर को पदभार ग्रहण करेंगे। 


 *👉आईआईटी खड़गपुर में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल🗣️ बोले- रामसेतु पर इंजीनियर करें रिसर्च* - केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने राम सेतु को लेकर कहा है कि जब हम राम सेतु के बारे में बात करते हैं, तो क्या यह अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी के इंजीनियरों द्वारा बनाया गया था? यह हमारे इंजीनियरों द्वारा बनाया गया था और दुनिया के लिए यह आज भी आश्चचर्यचकित करने जैसा है। 


📰 *मायावती के बारे में बोले योगी के मंत्री, बिजली का नंगा तार हैं जो छुएगा वो मरेगा* - उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार में नए-नए मंत्री बने गिर्राज सिंह धर्मेश ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के लिए बेहद ही विवादित बयान दिया है। उन्होंने बसपा चीफ को बिजली का नंगा तार कह दिया है। गौरतलब है कि हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें राज्यमंत्री बनाया है। *


 *👉जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक: अगले 2-3 महीने में 50 हजार नौकरियां देंगे* - जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य के लिए अब सरकार की आगे नीति क्या है। उन्होंने कहा कि पूरा फोकस विकास पर लगाया जाएगा। अगले 2-3 महीने में 50 हजार नौकरिया दी जाएंगी। 


Post Top Ad