भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2019 को जारी कर दिया है। - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 29, 2019

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2019 को जारी कर दिया है।

29, अगस्त 2019 नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2019 को जारी कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में आरबीई की आय 146.59 फीसदी बढ़कर 1.93 लाख करोड़ रुपये गई। वहीं इस दौरान केंद्रीय बैंक बैलेंस सीट 13.42 फीसदी बढ़कर 41.03 लाख करोड़ रुपए हो गई। केंद्रीय बैंक ने वार्षिक रिपोर्ट-2019 में कहा कि देश के बाजारों में प्रचलन में मौजूद मुद्रा करीब 17 फीसदी बढ़कर 21.10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।रिजर्व बैंक की रिर्पोट में कहा गया है कि घरेलू मांग घटने से आर्थिक गतिविधियां सुस्‍त पड़ी हैं और अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए निजी निवेश बढ़ाने की जरूरत है। आरबीआई ने कहा है कि IL&FS के बाद एनबीएफसी से वाणिज्यिक क्षेत्र को ऋण प्रवाह में 20 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके साथ ही, वित्त वर्ष 2018-19 में बैंकों में 71,542.93 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 6,801 मामले भी उजागर किए गए हैं।  इसके साथ ही अपनी वार्षिक रिपोर्ट के जरिये केंद्रीय बैंक ने सरकार को दी जाने वाली राशि के बारे में भी खुलासा किया है। उसने कहा कि सरकार को अधिशेष कोष से 52,637 करोड़ रुपये देने के बाद रिजर्व बैंक के आकस्मिक कोष में 1,96,344 करोड़ रुपये की राशि बची है। रिपोर्ट के अनुसार, कृषि ऋण माफी, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन और आय समर्थन योजनाओं की वजह से राज्यों की वित्तीय प्रोत्साहनों को लेकर क्षमता घटी है।


Post Top Ad