🌇अब तक की प्रमुख खबरें 01 अगस्त 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 1, 2019

🌇अब तक की प्रमुख खबरें 01 अगस्त 2019*

*👉राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून बना तीन तलाक बिल, 19 सितंबर 2018 से लागू* - राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास होने के बाद अब इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई। तीन तलाक बिल के खिलाफ बना मुस्लिम विमेन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरेज) बिल अब औपचारिक रूप से कानून बन गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस बिल पर दस्तखत कर दिए हैं।                                    *👉राज्यसभा से पास हुआ मोटर वाहन बिल* - राज्यसभा ने बुधवार मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित हो गया। बिल पास होने के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'हमारे देश में 5 लाख दुर्घटनाएं होती हैं, जिससे हर साल डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है। हम दुनिया में दुर्घटनाओं में पहले नंबर पर हैं, अब हमें इसे ठीक करने का मौका मिला है। 


📰 *भारी बारिश के कारण गुजरात में कई ट्रेनें रद्द, 12 के बदले रूट* - गुजरात में हो रही भारी बारिश का असर रेल और हवाई यातायात पर भी पड़ रहा है. गुजरात के कुछ हिस्‍सों में भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. साथ ही करीब 12 ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं. भारी बारिश के कारण वडोदरा एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. 


 *👉बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि आज, लिया था जनता की सेवा का व्रत* - भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में बाल गंगाधर तिलक का नाम बड़े ही सम्मान से लिया जाता है। वे हिन्दुस्तान के एक प्रमुख नेता, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्‍त करवाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 


 *👉हरियाणा सरकार ने आईपीएस विनोद कुमार को किया समय से पहले सेवानिवृत* - हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आईपीएस विनोद कुमार को समय पूर्व अनिवार्य सेवानिवृति को मंजूरी दे दी है। विनोद कुमार को दिया गया था 3 महीने का नोटिस। रिटायरमेंट का प्रस्ताव हरियाणा सरकार की रिव्यू कमेटी ने दिया था, इस कमेटी ने 14 आईपीएस अधिकारियों को सेवा के लिए फिट माना।


 *👉अगस्ता स्कैम पर ईडी का बड़ा यूटर्न, 24 घंटे बाद मृत गवाह को बताया जिंदा* - प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में इस बात की आशंका जताई थी कि अगस्ता वेस्टलैंड केस में एक गवाह की हत्या हो गई है। लेकिन बुधवार को ईडी ने 24 घंटे बाद अपने बयान से यू-टर्न ले लिया। हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, बुधवार को ईडी ने मृत बताए गए गवाह को लेकर दावा किया कि, वह जिंदा है। 


📰 *पूर्व सीबीआई अधिकारी राकेश अस्थाना को सरकार ने सौंपी अहम जिम्मेदारी* - सीबीआई बनाम सीबीआई की लड़ाई के दौरान विवादों में रहे सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को सरकार ने अब एक नई अहम जिम्मेदारी सौंपी है। राकेश अस्थाना को डीजी नारकोटिक्स का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया गया है


 *👉बडगाम में पुलिस ने एक आतंकी को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद* - घाटी में आतंकियों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को जम्मू कश्मीर की पुलिस ने पुख्ता जानकारी के आधार पर एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। इस आतंकी को काजीपोरा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। आतंकी की पहचान शौकत अहमद तांत्री के रूप में हुई है


📰 *उन्नाव रेप केस: सुप्रीम कोर्ट ने दिया केस को यूपी से बाहर ट्रांसफर करने का 🗣️आदेश* - उन्नाव रेप कांड को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, सर्वोच्च अदालत ने इस मामले से जुड़े सभी केस उत्तर प्रदेश से बाहर ट्रांसफर कर दिए हैं, अभी इस मामले में एक बार फिर गुरुवार को ही अदालत में सुनवाई होनी है। 


 *👉अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की फिराक में लश्‍कर और जैश के आतंकी* - इंटेलीजेंस एजेंसियों ने अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा एजेंसियों ने अपने अलर्ट में कहा है कि लश्‍कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकी यात्रा को निशाना बना सकते हैं। इस अलर्ट के बाद सुरक्षा रास्‍ते पर अतिरिक्‍त सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है


Post Top Ad