देश की दोपहर तक  की प्रमुख खबरें 24 जुलाई 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 24, 2019

देश की दोपहर तक  की प्रमुख खबरें 24 जुलाई 2019*

*🇮🇳देश की दोपहर तक  की प्रमुख खबरें 24 जुलाई 2019*


📰 *यूएपीए  संशोधन विधेयक लोकसभा में पास - विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण संशोधन विधेयक 2019 लोकसभा में पास हो गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद पर करारा प्रहार करने के लिए कड़े और बेहद कड़े कानून की जरूरत है। 


📰 *कश्‍मीर पर ट्रंप के बयान को लेकर संसद में विपक्ष का हंगामा* - लोकसभा में बुधवार को कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल के सांसदों ने वेल में 'प्रधानमंत्री जवाब दो' और 'प्रधानमंत्री सदन में आओ' के नारे लगाए। *


📰 *विदाई भाषण में भावुक हुए एआईएडीएमके के सांसद* - राज्यसभा में आज कुछ सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। एआईएडीएमके सांसद मैत्रेयन ने राज्यसभा में अपने कार्यकाल पूरा होने पर विदाई भाषण दिया, इस दौरान वे भावुक हो गए। *


📰 *कर्नाटक के  बाद अब कमलनाथकी बारी?* - एमपी में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने विधानसभा में कहा कि हमारे ऊपर वाले नंबर एक या नंबर दो का आदेश हुआ तो 24 घंटे भी आपकी (कमलनाथ) सरकार नहीं चलेगी। 


📰 *अवैध बालू खनन पर सुप्रीम कोर्ट⚖️ सख्त* - सुप्रीम कोर्ट ने अवैध बालू खनन में शामिल संस्थाओं के खिलाफ अभियोग की मांग करने वाली याचिका पर केन्द्र सरकार, सीबीआई और पांच राज्यों की सरकारों को बुधवार को नोटिस जारी किए हैं


*देश🇮🇳 की नंबर-1 कंपनी बनी रिलायंस इंडस्ट्रीज* - रिलायंस इंडस्ट्रीज 42 स्थानों की छलांग के साथ फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में भारत की नंबर-1 कंपनी बन गई है। इससे पहले सरकारी आईओसी फॉर्च्यून 500 इंडिया लिस्ट में पहले स्थान पर थी। *


📰 *दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली इस ट्रेन में होगी देरी!* - नई दिल्ली से कटरा के बीच भारतीय रेल की दूसरी वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली से कटरा के बीच ही चलाने की है। लेकिन इसके नियमित सफर के लिए मुसाफिरों को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है


📰 *'आंगनबाड़ी के टॉयलेट में खाना बनाने में कोई दिक्कत नहीं है'* - मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने ऐसे ही एक मामले में बेहद ही गैरजिम्मेदराना बयान दिया है उन्होंने कहा है कि शौचालय के अंदर खाना बनाने में कोई दिक्कत की बात नहीं है। 


📰 *महिला आयोग अध्यक्ष  ने कर दी पीड़ित🤦‍♀️ की पहचान उजागर* - बच्ची से रेप के प्रयास का एक वीडियो ट्वीट करने को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल परेशानी में फंस गई हैं। स्वाति ने मंगलवार को यह वीडियो पोस्ट किया था।


 *👉धोखाधड़ी के आरोप में उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल के भाई प्रमोद मित्तल गिरफ्तार* - स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के छोटे भाई और उद्योगपति प्रमोद मित्तल को संदिग्ध धोखाधड़ी और पावर के दुरुपयोग के आरोप में बोसनिया में गिरफ्तार किया गया है। 


 *बाहर👉 निकली आंतें बांधकर 9 किमी पैदल चलकर पहुंचा अस्पताल घायल🤕* - रेलवे पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले 24 वर्षीय सुनील चौहान नाम का शख्स सोमवार की रात करीब 2 बजे जब ट्रेन तेलंगाना के हसनपर्थी के करीब ही स्थित उप्पल स्टेशन से गुजरी तभी वह चलती ट्रेन से गिर गया


📰 *दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ाएंगे आनंद कुमार  - दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोचिंग 'सूपर 30' को चलाने वाले आनंद कुमार दिल्ली के सरकारी स्कूल में एक माह में एक क्लास के लिए राजी हो गए हैं। 


 *👉वाजपेयी के समय कश्मीर मुद्दा सुलझाने के 🤝 बेहद नजदीक थे भारत और🗣️ पाकिस्तान: इमरान* - पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ के शासन के दौरान कश्मीर मुद्दे को चरणबद्ध तरीके से हल करने के बहुत करीब थे


Post Top Ad