यूपी लोकसभा के चौथे चरण में सिर्फ 53 प्रतिशत मतदान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 29, 2019

यूपी लोकसभा के चौथे चरण में सिर्फ 53 प्रतिशत मतदान

 


यूपी लोकसभा चुनाव 2019::गर्मी और लू के चलते कमजोर मतदान, चौथे चरण में महज 53 फीसदी


लखनऊ


जबरदस्त गरमी और लू के थपेड़ों ने मतदान के उत्साह को भी डिगा दिया। प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर सोमवार को महज 53 फीसदी वोट ही पड़े। सुबह और शाम को छोड़कर दोपहर में ज्यादातर पोलिंग बूथ सूने रहे।


उत्तर प्रदेश में सोमवार को 13 लोकसभा सीटों पर हुए चौथे चरण के मतदान में अब तक का सबसे कम वोट पड़ा है। भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच हुए मतदान में उत्तर प्रदेश में 53.12 फीसदी वोट पड़े हैं। इस बार चौथे चरण में बीते चुनावों के मुकाबले कम वोट डाले गए हैं।


सोमवार को उत्तर प्रदेश में शाहजहाँपुर, खीरी, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर,जालौन,  झांसी और हमीरपुर सीटों पर वोट डाले गए। शाहजहांपुर में सबसे कम 45.12 फीसदी तो लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा 60.14 फीसदी वोट पड़े हैं। दिन भर झड़पों और ईवीएम की खराबी की खबरों के बीच हाईप्रोफाइल सीट कन्नौज में 55.22 फीसदी  मतदान हुआ है। राज्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कानपुर लोकसभा सीट पर महज 48.37 फीसदी वोट डाले गए हैं। केवल झांसी, हमीरपुर और खीरी में ही मतदान का आंकड़ा 55 फीसदी के पार जा सका है। निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक देर रात तक मतदान के अंतिम आंकड़े मिलेंगे जिसके बाद वास्तविक स्थिति सामने आएगी। हालांकि उनका कहना है कि बीते चुनावों के मुकाबले इस बार मतदान कमजोर रहा है। निर्वाचन अधिकारियों ने गर्मी और खराब मौसम को कमजोर मतदान का जिम्मेदार बताया।


आज के मतदान के बारे में समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से कन्नौज में अपने बूथ एजेंटों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। सपा नेताओं ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पर भी भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया। डीजीपी को हटाने की मांग को लेकर सपा नेताओं ने मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात भी की।


आयोग के मुताबिक हरदोई में 54.80, मिश्रिख में 51.50, उन्नाव में 53.40 तो फर्रुखाबाद में 53.83 फीसदी मतदान हुआ है। इसी तरह इटावा में 53.72, अकबरपुर में 51.40, जालौन में 53.55, झांसी में 56.54 और हमीरपुर में 56 फीसदी वोट डाले गए हैं।


चौथे चरण में भाजपा सभी 13 सीटों पर तो कांग्रेस 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी। मैदान में है। गठबंधन में सपा 7 तो बसपा 6 सीटों पर लड़ रही है। कांग्रेस ने कन्नौज में डिपल यादव के ख़िलाफ़ उमीदवार नहीं उतारा है। गठबंधन में सपा हरदोई, उन्नाव, इटावा, कन्नौज, कानपुर, खीरी और बुंदेलखंड के झांसी में चुनाव लड़ रही है, वहीं बसपा शाहजहाँपुर, मिश्रिख, फ़र्रुख़ाबाद, अकबरपुर, जालौन और हमीरपुर सीट पर चुनाव मैदान में है



Post Top Ad