BSP के बाद सपा का मतदान में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 11, 2019

BSP के बाद सपा का मतदान में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप

लखनऊ, । लोकसभा चुनाव 2019 में पहले चरण के मतदान में आज बहुजन समाज पार्टी ने भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा ने इस बाबत निर्वाचन आयोग को एक पत्र भी भेजा है। बसपा का आरोप है कि आज पहले चरण के मतदान के दौरान दलितों को मतदान से वंचित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने डीजीपी ओपी सिंह को पुलिस के कृत्य के खिलाफ शिकायती पत्र भेजा है।


बहुजन समाज पार्टी ने कहा कि हम आज लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न मतदान केंद्र से सुझाव प्राप्त कर रहे हैं कि बसपा मतदाताओं को विशेष रूप से दलितों को यूपी पुलिस ने बल का प्रयोग कर मतदान केंद्र तक पहुंचने से रोका है। बसपा का आरोप है कि भाजपा ने पुलिस की लाठी के दम पर आज दलितों को काफी धमकाया। जिससे यह लोग अपना वोट डालने में नाकाम रहे हैं। मिश्रा ने कहा कि यह निर्देश भाजपा आलाकमान की तरफ से जारी किया गया है।


सतीश चंद्र मिश्रा ने डीजीपी ओपी सिंह पर मतदाताओं को उनके अधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया है। बसपा के निशाने पर डीजीपी ओपी सिंह हैं। सतीश चंद्र मिश्रा ने डीजीपी को फोन किया। इसके बाद सतीशचंद्र मिश्रा तथा डीपीपी ओपी सिंह के बीच कहासुनी भी हुई है। बसपा ने डीजीपी पर गंभीर तथा सीधा आरोप लगाया है। डीजीपी पर दलितों के वोट को बाधित करने का आरोप लगाने के साथ डीजीपी ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।


Post Top Ad