मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 1, 2020

गोरखपुर को सीएम की सौगात* *डबल लेन होगा ये हाइवे, गोला से सीधे लखनऊ जा सकेंगे लोग* ************* मंगलवार 01 सितंबर लखनऊ (मानवी मीडिया) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के दक्षिणांचल को सोमवार को एक बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने भीटी-बांसगांव-गोला राज्यमार्ग संख्या 146 को चौड़ीकरण और सृदृढ़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है। 32.90 करोड़ रुपये से इस मार्ग को डबल लेन का बनाया जाएगा।  भीटी-बांसगांव-गोला राज्य मार्ग संख्या 146 वर्तमान में जनपद का एक मात्र राज्य मार्ग है। इसकी लम्बाई 70.300 किलोमीटर है। यह मार्ग राष्ट्रीय मार्ग संख्या 29 (लखनऊ-गोरखपुर- मोकामा ) के किलोमीटर 246 के दायें भीटी से निकलता है। भीटी रावत से निकल कर यह मार्ग हरपुर, खजनी, बांसगांव, कौड़ीराम होते हुए गोला को जोड़ता है। वर्तमान में इस मार्ग का 45.400 किलोमीटर भाग दो लेन में, 24.900 किमी भाग सिंगल लेन में है। मार्ग के किलोमीटर 8.600 से 11.400 एवं 26.10 से 41.330 तक सिंगल लेन में है। इस सिंगल लेन मार्ग के जिसकी लम्बाई 17.500 किमी है, दो लेन में परिवर्तित करने की मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस मार्ग को 32.90 करोड़ रुपये से डबल लेन बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के ट्वीटर हेंडल ने ट्वीट कर धनराशि स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी थी।  एक चौड़े मार्ग से जुड़ जाएंगी चार तहसीलें 17.500 किलोमीटर के इस मार्ग के डबल लेन होने से सहजनवां, बांसगांव, खजनी और गोला तहसील कनेक्ट हो जाएंगी। लखनऊ और संतकबीरनगर से आने वाले लोगों को गोरखपुर होकर गोला जाना पड़ता था। अब गोला जाने के लिए भीटी रावत से ही खजनी, बासगांव होते हुए गोला जा सकेंगे। इससे यह नया रूट उनकी यात्रा को सुगम बनाने के साथ छोटा भी कर देगा।  ‘‘निर्माण कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ताकि निर्धारित समय में सड़क का निर्माण किया जा सके। इसे स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इस मार्ग से गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल वासियों को आवागमन के लिए एक बेहतर व कम दूरी का रुट मिल जाएगा।’’ *प्रवीण कुमार एक्सईएन प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग*खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇

वाणी को पसंद है 80 के दशक की फिल्में

दिल्ली हाई कोर्ट को गूगल ने बताया, Google Pay की पहुंच में नहीं है आधार डेटाबेस की जानकारी, **************************** मंगलवार 01 सितंबर 2020 | नई दिल्ली (मानवी मीडिया): गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि आधार का विवरण (डेटाबेस) उसकी पहुंच में नहीं है और उसे अपने मोबाइल ऐप 'गूगल पे' के संचालन के लिए ऐसी सूचनाओं की कोई आवश्यकता नहीं है। गूगल ने एक जनहित याचिका में लगाए गए आरोपों के संबंध में मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति प्रतीक जालान की पीठ के समक्ष अतिरिक्त शपथपत्र दायर कर अपनी दलील पेश की।'गूगल पे' की पहुंच में नहीं है आधार डेटाबेस, गूगल ने HC में दी पूरी जानकारी जनहित याचिका में आरोप लगाया गया था कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) को सूचित किए गए बिना 'गूगल पे' को 'भीम' आधार प्लेटफॉर्म की पहुंच प्रदान की है।गूगल ने अपने शपथपत्र में कहा, ' प्रतिवादी-2 (गगूल पे) भीम आधार से पूरी तरह अलग है जोकि एक अलग उत्पाद है। गूगल पे को किसी भी रूप में उपयोगकर्ता के आधार विवरण की कोई आवश्यकता नहीं है और ना ही आधार डेटाबेस की पहुंच की जरूरत है और ना ही आधार डेटाबेस इसकी पहुंच में है।'गूगल के शपथपत्र के मुताबिक, अर्थशास्त्री अभिजीत मिश्रा ने अपनी जनहित याचिका में प्रत्युत्तर के दौरान यह आरोप लगाया था कि गूगल पे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से बिना अपेक्षित अनुमति लिए वित्तीय लेनदेन की सुविधा प्रदान कर रहा था। मिश्रा ने उनकी याचिका के जवाब में आरबीआई की ओर से दायर हलफनामे की प्रतिक्रिया में प्रत्युत्तर दायर किया था।आरबीआई ने अपने हलफनामे में कहा था कि 'गूगल पे' थर्ड पार्टी ऐप प्रदाता (टीपीएपी) है और वह किसी भी भुगतान प्रणाली का संचालन नहीं करता है। इसके मुताबिक, इसलिए गूगल पे का संचालन भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम 2007 के नियमों का उल्लंघन नहीं है। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇

सस्ता हो गया गैस सिलेंडर, यहां चेक करें नए दाम , ******************************* मंगलवार 01 सितंबर2020 | नई दिल्ली (मानवी मीडिया): एक ओर जहां कोरोना महामारी के चलते देश भर में महंगाई ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। वहीं दूसरी ओर सितंबर महीने के लिए जारी की गई एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों ने बड़ी राहत दी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 594 रुपये पर स्थिर है। अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी स्थिर है। हालांकि, 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में गिरावट आई है। IOC की वेबसाइट पर दिए गए प्राइस के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 2 रुपये तक सस्ता हो गया है। कोलकाता और मुंबई में भी दाम 2 रुपये घटकर क्रमश: 1196.50 रुपये और 1,089 रुपये हो गया है। वहीं चेन्नई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर का दाम 3 रुपये घटकर 1250 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। रसोईं गैस की दर भी एक जुलाई के बाद नहीं बढ़ी है। एक जुलाई को गैर सब्सिडी वाला 14.2 किलो गैस का सिलेंडर दिल्ली में एक रुपये बढ़ा कर 594 रुपये के भाव कर दिया गया था। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें एक जुलाई से क्रमश: 594 रुपये, 620.50 रुपये, 594 रुपये और 610.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई हैं। रसोईं गैस फरवरी में 858.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गयी थी। ग्राहकों को साल में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती है। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇

चीन और पाक को मुंहतोड़ जवाब देंगे पिनाका रॉकेट लॉन्चर- कौन स्वदेशी कंपनी से खरीदेगी सरकार , *********************************** मंगलवार 01 सितंबर 2020 | नई दिल्ली (मानवी मीडिया): सीमा पर चीन के साथ तनाव के बीच अपनी सैन्य शक्तियों को और भी अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से रक्षा मंत्रालय ने पिनाका रॉकेट लांचर खरीदने के लिए 2580 करोड़ रुपए का समझौता किया। रक्षा मंत्रालय ने छह सैन्य रेजिमेंट के लिए 2580 करोड़ रुपए की लागत से पिनाका रॉकेट लांचर खरीदने को लेकर सोमवार को दो अग्रणी घरेलू रक्षा कंपनियों के साथ समझौता किया। pinaka rocket launcher अधिकारियों ने बतायाा कि पिनाका रेजिमेंट को सैन्य बलों की संचालन तैयारियां बढ़ाने के लिए चीन और पाकिस्तान के साथ लगती भारतीय सीमा पर तैनात किया जाएगा। टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (टीपीसीएल) और लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) के साथ अनुबंध पर दस्तखत किया गया है जबकि रक्षा क्षेत्र के सरकारी उपक्रम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) को भी इस परियोजना का हिस्सा बनाया गया है। बीईएमएल ऐसे वाहनों की आपूर्ति करेगी जिस पर रॉकेट लांचर को रखा जाएगा।- कारगिल युद्ध में कहर बरपाने वाले रॉकेट लांचर के इस अहम पार्ट्स का एमपी में होगा निर्माण, इस फैक्ट्री ...रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि छह पिनाका रेजिमेंट में 'ऑटोमेटेड गन एमिंग एंड पोजिशनिंग सिस्टम (एजीएपीएस)' के साथ 114 लांचर और 45 कमान पोस्ट भी होंगे। बयान में कहा गया कि मिसाइल रेजिमेंट का संचालन 2024 तक शुरू करने की योजना है। इसमें कहा गया कि हथियार प्रणाली में 70 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री होगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परियोजना को मंजूरी दी है। पिनाका मल्टीपल लांच रॉकेट सिस्टम (एमएलआरएस) को डीआरडीओ ने विकसित किया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया, 'यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जो 'आत्मनिर्भर' बनने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सार्वजनिक-निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रदर्शित करती है। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇

*परिवहन निगम की दो बसों की टक्कर में नौ घायल************************* मंगलवार 01 सितंबर 2020 अयोध्या (मानवी मीडिया ) रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बसों में हुई टक्कर में 9 लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रूदौली पहुँचाया। जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम भेलसर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की आजमगढ़ डिपो की बस संख्या यूपी 50 बीटी 4229 के चालक के आगे अचानक एक बाइक संख्या यूपी 42 एएल 19 22 बाइक आ जाने से बस चालक ने अचानक बस को ब्रेक लगाया।तभी उसी बस के पीछे चल रही परिवहन निगम की बेल्थरा रोड डिपो की बस संख्या यूपी 50 बीटी 3646 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बेल्थरा डिपो की बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।इस दुर्घटना मे कई लोग घायल हो गए और राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ देर के लिए बाधित हो गया।घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने भेलसर पुलिस को घटना की सूचना दी।सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी रतन कुमार शर्मा ने तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को बिना एम्बुलेंस का इंतिज़ार किये आपनी सरकारी जीप से सीएचसी रुदौली पहुंचाया।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी रतन कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को लगभग साढ़े तीन बजे आजमगढ़ डिपो की लखनऊ की ओर जा रही बस के चालक के सामने बाइक सवार के आ जाने से उसे बचाने के लिए बस चालक ने अचानक ब्रेक लगाया तभी उसी के पीछे आ रही बेल्थरा रोड डिपो की बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें अखलेश पुत्र राम सुधीर गौरी आजमगढ़,राकेश पुत्र संतराम ग्राम हनुमान पुर थाना सिधौली जिला सीतापुर,राम स्वामी पुत्र इंद्रदेव थाना किरिथियापुर जिला बलिया,सुजीत यादव पुत्र जयराम ग्राम हसनपुर थाना बन्धबनपुर जिला मधुबन मऊ,जनार्दन यादव पुत्र कन्हैया यादव गांव जमुनिया जिला बलिया,संजय प्रजापति पुत्र बुद्धू गांव रघुनाथ पुर थाना महाराजगंज जिला आजमगढ़,तेजू पुत्र दुबरी ग्राम ईदइपुर थाना जहानाबाद जिला आजमगढ़,आशुतोष पुत्र रामनरेश थाना सिधौली,बल्लू पुत्र घनश्याम अतरौलिया सहित नौ लोग घायल हो गए।बताया कि सभी घायलों को सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया गया है। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇

प्रणब मुखर्जी के निधन से अपूर्णीय क्षति मोहन भागवत::***************************। मंगलवार 01 सितंबर 2020 (मानवी मीडिया) आर एस एस ने कहा- प्रणब मुखर्जी हमारे लिये मार्गदर्शक की तरह, उनके निधन से संघ की हुई अपूर्णीय क्षति मोहन भागवत ने संघ के महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी के साथ एक संयुक्त बयान में कहा कि मुखर्जी एक कुशल प्रशासक थे जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते थे। बयान में उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी राजनीतिक अस्पृश्यता नहीं मानते थे और सभी दल उनका सम्मान करते थे। नई दिल्ली- 01 सितम्बर मंगलवार, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को उन्हें संघ के लिये एक “मार्गदर्शक” करार दिया और कहा कि वह राजनीतिक छुआछूत में विश्वास नहीं करते थे। भागवत ने संघ के महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी के साथ एक संयुक्त बयान में कहा कि मुखर्जी एक कुशल प्रशासक थे जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते थे। बयान में उन्होंने कहा कि मुखर्जी राजनीतिक अस्पृश्यता नहीं मानते थे और सभी दल उनका सम्मान करते थे। इसमें कहा गया, “वह संघ के लिये एक मार्गदर्शक थे और संगठन के प्रति उनका स्नेह था तथा उनके निधन से आरएसएस की अपूर्णीय क्षति हुई है।” सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के वैचारिक संरक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यक्रम में जून 2018 में शामिल होने पर मुखर्जी अपनी ही पार्टी में निशाने पर आ गए थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को उन्हें संघ के लिये एक “मार्गदर्शक” करार दिया और कहा कि वह राजनीतिक छुआछूत में विश्वास नहीं करते थे मुखर्जी द्वारा अपने भाषण में बहुलतावाद, सहिष्णुता और समावेश को भारत की आत्मा बताने के बाद कांग्रेस ने भी उनकी सराहना की थी। अपने संबोधन में मुखर्जी ने चेतावनी दी थी कि “धर्म, घृणा, हठधर्मिता और असहिष्णुता” के जरिये भारत को परिभाषित करने के किसी भी प्रयास से हमारा अस्तित्व कमजोर होगा और सार्वजनिक चर्चाओं को हिंसा के सभी रूपों से मुक्त रखना चाहिए। अक्सर हिंदूवादी दक्षिणपंथी संगठन के तौर पर देखे जाने वाले संगठन के सैकड़ों प्रचारकों और संघ के शीर्ष पदाधिकारियों को मुखर्जी के इस संदेश को कांग्रेस द्वारा “संघ को सच्चाई का आइना दिखाना” करार दिया गया था। पार्टी के कई नेता पूर्व में नागपुर में संघ मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रणब के भाग लेने के फैसले को लेकर उनकी आलोचना कर रहे थे। दिल्ली में सेना के एक अस्पताल में 84 वर्षीय मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया। सांभर खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇

Post Top Ad