मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 20, 2020

शूटआउट: गैंगस्टर विकास दुबे का खजांची जय बाजपेयी और उसका साथी प्रशांत गिरफ्तार, मामला दर्ज ****************************** कानपुर (मानवी मीडिया): गैंगस्टर विकास दुबे का कथित रूप से खजांची और कानपुर का व्यापारी जय बाजपेयी रविवार रात गिरफ्तार हो गया है। जय पर आरोप है कि उसने बिकरू गांव में 2-3 जुलाई को 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में विकास दुबे और उसके साथियों को गोला-बारूद उपलब्ध कराया था। कहा जा रहा है कि जय बाजपेई को पुलिस पहले उसके घर छोड़ने गई थी। सवाल उठने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। इसके बाद एसएसपी दिनेश कुमार पी ने नजीराबाद थाने पहुंचकर उससे पूछताछ की।पुलिस को जय के बिकरु कांड में संलिप्तता के पुख्ता सबूत मिले हैं। जय और प्रशांत के खिलाफ अन्य धाराओं के साथ 120 बी और आर्म्स ऐक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। उनके ऊपर 7 सीएलए ऐक्ट भी लगाया गया है। एनकाउंटर में मारे गए प्रवीण के जीजा और जय के साथी प्रशांत शुक्ला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रशांत को भी बिकरू कांड का आरोपी बनाते हुए उसके खिलाफ 120 बी के तहत कार्रवाई की गई है। पूछताछ में ये बात सामने आई है कि जय ने घटना के दो दिन पहले विकास दुबे को दो लाख रुपए और 25 कारतूस दिए थे। पूछताछ में ये बात भी सामने आई है कि विकास शिवली से बाइक से कानपुर की तरफ आया। यहां पर जय ने उसके लिए गाड़ी का इंतजाम कर दिया था। बाइक ठिकाने लगाकर कार से वह रवाना हो गया। यह भी हो सकता है कि जय ने किसी करीबी से उसे लखनऊ या आगे तक पहुंचवाया। पूछताछ पूरी होने के बाद ही ये तथ्य स्पष्ट हो सकेगा।

Sunday, July 19, 2020

मुख्यमंत्री ने मरीज की उसकी स्थिति के अनुसार एल-1, एल-2 तथा एल-3 अस्पतालों में भेजा जाए कण्टेन्मेण्ट जोन के सम्बन्ध में पूरी सतर्कता व सख्ती बरती जाए ****************************** लखनऊ (मानवी मीडिया) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की संस्थाओं में समन्वय पर जोर देते हुए कहा है कि कोविड-19 सम्बन्धी सभी सेवाओं और गतिविधियों को इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर से जोड़ा जाए। उन्होंने प्रत्येक जनपद में इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एवं कण्ट्रोल सेण्टर स्थापित कर क्रियाशील किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर लखनऊ में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के सम्बन्ध में बैठक की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही न बरते। इस महामारी की आपदा में मानव सेवा हमारा धर्म होना चाहिए, जिसमें गलतियों के लिए कोई स्थान न हो। उन्हांेंने कहा कि लखनऊ जनपद स्तर पर कोविड-19 के संक्रमण की दर को रोकने के लिए काॅन्टैैक्ट टेªेसिंग हर हाल में सुनिश्चित की जाए। डोर-टू-डोर सर्वे के कार्य में कोई कोताही न हो। उन्होंने डी0जी0 हेल्थ की तत्काल नियुक्ति के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए। कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर ऐसा हो, जिससे यह निश्चित हो सके कि मरीज की स्थिति के अनुसार उसे लखनऊ के डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, एस0जी0पी0जी0आई0, के0जी0एम0यू0 तथा एल-1, एल-2 अथवा एल-3 अस्पतालों में भर्ती किया जाए। सी0एम0ओ0 की टीम मरीज की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर निश्चित अस्पताल में उसे तुरन्त भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करे।मुख्यमंत्री ने लोकबन्धु अस्पताल में कोविड के बेड बढ़ाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि बेड को बढ़ाकर 200 किया जाए एवं आवश्यक मानव संसाधन तत्काल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने सिविल, लोकबन्धु, बलरामपुर तथा डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल के प्रभारी चिकित्सकों से स्थिति की जानकारी प्राप्त की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एस0जी0पी0जी0आई0 के निदेशक को डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एस0जी0पी0जी0आई0 के निदेशक को आर0एम0एल0, सिविल, लोकबन्धु, बलरामपुर के प्रभारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 के उपचार के सम्बन्ध में एक एस0ओ0पी0 विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लखनऊ के मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी इस बैठक में सम्मिलित हों। उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार के सम्बन्ध में विकसित इस व्यवस्था को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी लखनऊ में प्रदेश के हर जनपद से लोग उपचार के लिए आते हैं। वर्षा ऋतु के दृष्टिगत कोविड-19 तथा संचारी रोगों के संक्रमण के नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को सजगता व सतर्कता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस/प्रशासन लखनऊ के सभी 110 वाॅर्डों में पुलिस एड्रेस सिस्टम के माध्यम से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई, कोविड-19 से बचाव के उपायों के सम्बन्ध में जागरूक करे। इन्फोर्समेण्ट की कार्यवाही को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रोल पम्प तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भी मास्क या फेस कवर ग्राहकों के लिए अनिवार्य हो। व्यापारी तथा अन्य कर्मी भी इसका इस्तेमाल करें। सभी सार्वजनिक स्थलों एवं अस्पतालों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जागरूकता की कार्यवाही की जाए। प्राइवेट अस्पताल में भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था करायी जाए। शनिवार व रविवार को व्यापक स्तर पर स्वच्छता व सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्विलांस, काॅन्टैक्ट टेªसिंग, रैपिड टेस्ट की कार्यवाही को प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग और प्रभावी बनाए। उन्होंने कहा कि रैपिड टेस्ट से संक्रमण पर रोक लगती है और जीवन रक्षा होती है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना हो। पल्स आॅक्सीमीटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा सैनिटाइजर उपलब्ध रहे। कोविड-19 के नियंत्रण के लिए धन की कोई कमी नहीं है। कोविड-19 के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड संक्रमित मरीज के परिजनों को उसकी स्थिति के सम्बन्ध में चिकित्सक द्वारा नियमित रूप से अवगत कराया जाए। कोविड मरीज को डिस्चार्ज करने के सम्बन्ध में भारत सरकार की नीति लागू किए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि डिस्चार्ज मरीज को होम क्वारण्टीन में निश्चित समय तक भेजा जाए। इस दौरान मरीज को सर्विलांस सिस्टम से जोड़ा जाए। उन्होंने कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखने पर विचार करने तथा एस0ओ0पी0 तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद स्तर पर स्वास्थ्य विभाग सर्विलांस, एम्बुलेंस सेवा, डोर-टू-डोर सर्वे, कोविड तथा नाॅन-कोविड अस्पतालों के लिए अलग-अलग टीम बनाकर परस्पर समन्वय के साथ कार्य करे। प्रत्येक टीम का संचालन एक व्यक्ति के नेतृत्व में सुनिश्चित किया जाए। प्रदेश के प्रत्येक वाॅर्ड में आवश्यक संख्या में सर्वे टीम तैनात की जाए। सर्वे की व्यवस्था सर्विलांस टीम द्वारा सर्वे की व्यवस्था इस प्रकार की जाए कि प्रत्येक 08 से 10 दिन के पश्चात् पुनः डोर-टू-डोर सर्वे किया जा सके। टीम के पास पल्स आॅक्सीमीटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर, सैनिटाइजर, ग्लव्स, मास्क या फेस कवर की उपलब्धता रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 12,000 वाॅर्ड हैं। हर वाॅर्ड में सर्वे सुनिश्चित होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संदिग्ध मरीज का रैपिड एण्टीजेन टेस्ट हो तथा संक्रमित मरीज को उसकी स्थिति के अनुसार एल-1, एल-2 तथा एल-3 अस्पतालों में भेजा जाए। एल-1 अस्पताल में आॅक्सीजन की व्यवस्था हो तथा एल-2 में आॅक्सीजन के साथ वेण्टीलेटर की भी व्यवस्था रहे। एल-2 में 05 से 10 प्रतिशत बेडों पर वेण्टीलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित हो। एल-3 में वही मरीज भर्ती किए जाएं, जिन्हें आवश्यकता हो। एम्बुलेन्स में भी आॅक्सीजन की व्यवस्था रहे। कोविड तथा नाॅन-कोविड अस्पतालों के लिए अलग-अलग एम्बुलेन्स की व्यवस्था की जाए। मरीज को ले जाने के बाद एम्बुलेन्स को डिस्इंफेक्ट जरूर किया जाए। साफ-सफाई की व्यवस्था के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। मरीज को समय से समय से नाश्ता व भोजन दिया जाए। खाना सात्विक, ताजा और पौष्टिक होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वायरस के विरुद्ध संघर्ष के लिए सर्विलांस किया जाना आवश्यक है। कोविड-19 की संक्रमण दर को रोकने के लिए जे0ई0/ए0ई0एस0 के प्रसार पर नियंत्रण सम्बन्धी अनुभव को उपयोग में लाया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास एवं नगर विकास विभाग शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करे। क्लोरीन की गोलियों का वितरण किया जाए। स्वच्छता, सैनिटाइजेशन व फाॅगिंग का कार्य जारी रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कण्टेन्मेण्ट जोन के सम्बन्ध में पूरी सतर्कता व सख्ती बरती जाए। डोर स्टेप डिलीवरी हो। जिला प्रशासन द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे के लिए आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों सहित अन्य की सेवाएं ली जाएं। उन्हांेंने कहा कि आवश्यकतानुसार नई एम्बुलेन्स अथवा निजी एम्बुलेन्स की भी सेवाएं ली जाएं। 102, 108, ए0एल0एस0 एम्बुलेन्स सेवा के अलावा, पुरानी उपलब्ध एम्बुलेन्स का भी प्रयोग किया जाए। आई0एम0ए0 एवं नर्सिंग एसोसिएशन के साथ जिला प्रशासन की हर सप्ताह बैठक हो। कोविड तथा नाॅन-कोविड अस्पतालों के हर वाॅर्ड में पल्स आॅक्सीमीटर उपलब्ध हो और उसका प्रत्येक घण्टे इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-नाॅन कोविड पेशेंट 15 मिनट से अधिक होल्डिंग एरिया में न रहें। नर्सिंग/पैरामेडिकल/साफ-सफाई कर्मी की ड्यूटी पहले से लगायी जाए। अस्पताल में किसी स्थान पर टेलीविजन/अखबार की व्यवस्था हो। प्रत्येक जनपद के अस्पतालों में पर्याप्त बेड उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि टेªनिंग की व्यवस्था निरन्तर संचालित रहती चाहिए। सभी जनपदों में डेडीकेटेड टीम कार्य करे। किसी भी प्रकार की शिथिलता किसी भी स्तर पर न हो। कोरोना मरीज की मृत्यु की स्थिति में परिजनों द्वारा शव न लिए जाने पर उसके अन्तिम संस्कार की व्यवस्था प्रशासन करे। इसके लिए जनपदों को धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। इस अवसर पर मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक एच0सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नगर विकास दीपक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, निदेशक सूचना शिशिर, मण्डलायुक्त लखनऊ मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश, पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

8वीं फेल युवक ने किया ऐसा फ्रॉड कि बड़े-बड़े IAS, IPS खा गए गच्चा ****************************** राजस्थान (मानवी मीडिया) भरत पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो पिछले पांच सालों तीन राज्यों की पुलिस और बड़े-बड़े अफसरों को बेवकूफ बनाकर कई वीवीआईपी सुविधाएं ले रहा था. इस शातिर ठग के तार कई गैंगस्टर से जुड़े हैं ऐसा बताया जा रहा है कि इसका संबंध विकास दुबे गैंग से भी है. 8वीं फेल युवक ने किया ऐसा फ्रॉड कि बड़े-बड़े IAS, IPS खा गए गच्चा ठग गजराज सिंह गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार 8वीं फेल युवक ने किया ऐसा फ्रॉड3 राज्यों की पुलिस खाती रही गच्चा राजस्थान की भरतपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने एक ऐसे फ्रॉड को गिरफ्तार किया है, जो पपला गुर्जर गैंग का अहम सदस्य है. वो हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में फर्जी तरीके से वीवीआईपी सुविधा और पुलिस सुरक्षा ले रहा था. जिसके तार कानपुर के विकास दुबे कांड से भी जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है. भरतपुर पुलिस ने पकड़ा बड़ा ठग दिल्ली के खानपुर का रहने वाला गजराज सिंह गुर्जर 8वीं फेल है और 2015 से तीन राज्यों की पुलिस को बेवकूफ बनाकर पुलिस सुरक्षा और वीवीआईपी सुविधा ले रहा था. गजराज सिंह युवा हिन्दू परिषद् और भारत सरकार के राशन वितरण और सलाहकार समिति का सदस्य बनकर उनके लेटर हेड पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान के पुलिस महानिदेशकों, मुख्य सचिवों और संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टरों को मेलकर उनसे वीवीआईपी सुविधा और पुलिस सुरक्षा हासिल करता था. तीन राज्यों की पुलिस को बनाता रहा बेवकूफ भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने बताया की गजराज सिंह गुर्जर कई सालों से फर्जी तरीकों से तीन राज्यों में घूमता था. फर्जी मेल कर वीवीआईपी सुविधा के साथ-साथ पुलिस सुरक्षा भी हासिल करता रहा है. ये अपने आपको कई बड़े संगठनों का पदाधिकारी भी बताता था और इसने पपला गुर्जर को फरीदाबाद से उस समय भगाने में मदद की थी. जब राजस्थान पुलिस पपला गुर्जर को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देने पहुंची थी. ठग गजराज सिंह गुर्जर 8वीं फेल है ठग गजराज सिंह गुर्जर की तरफ से भरतपुर एसपी, कलेक्टर और प्रदेश के डीजीपी को मेल आया था. जिसमें वो पुलिस सुरक्षा चाह रहा था. फिर इसके मेल को ध्यान से पढ़ा तो उसमें कई गलतियां मिली और शक हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है. इसके बाद पुलिस अधिकारियों को उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर भेजा गया. जहां से वो पुलिस सुरक्षा मांग रहा था. वहां इससे पूछताछ की गई और इसे गिरफ्तार कर लिया गया. विकास दूबे गैंग से संबंध होने की आशंका ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर 8वीं फेल पिछले पांच सालों से तीन राज्यों की पुलिस प्रशासन और बड़े अधिकारियों से सारी सुविधाएं कैसे लेता रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी. पुलिस का कहना है कि इसका कनेक्शन कई गैंगस्टर से है जो पपला गुर्जर गैंग है और कानपुर के विकास दुबे गैंग से भी ताल्लुक होने की आशंका जताई जा रही है.

पाकिस्तान::इमरान खान मंत्रिमंडल के सात सदस्यों के पास दोहरी नागरिकता, विपक्ष ने लिया निशाने पर **********************************। इस्लामाबाद (मानवी मीडिया): पाकिस्तान की इमरान सरकार एक बार फिर से विपक्ष के निशाने पर आ गई है। पीएम इमरान खान के मंत्रिमंडल में कम से कम सात सदस्य ऐसे हैं जिनके पास या तो दोहरी नागरिकता है या फिर वे दूसरे देशों के स्थायी निवासी हैं।सरकार ने गैर-निर्वाचित सदस्यों की संपत्ति और उनकी नागरिकता का खुलासा करने को लेकर विपक्ष की ओर से बढ़ते दबाव के बीच यह जानकारी दी है। सूचना मंत्री शिबली फराज ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री खान के निर्देश पर यह जानकारी सार्वजनिक की गई है। कैबिनेट डिवीजन की वेबसाइट पर जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दो देशों की नागरिकता रखने वाले ये सभी सदस्य गैर निर्वाचित हैं और प्रधानमंत्री के विशेष सहायक के पदों पर तैनात हैं। गौरतलब है कि खान जब विपक्ष में थे, तो वह विदेशी नागरिकों के सार्वजनिक पदों पर आसीन होने के खिलाफ थे। प्रधानमंत्री के 20 सलाहकारों और विशेष सहायकों की संपत्ति और दोहरी नागरिकता की जानकारी सार्वजनिक की गई है। दूसरे देशों की नागरिकता रखने वालों में प्रधानमंत्री के राजनीतिक मामलों के विशेष सहायक शाहबाज गिल (अमेरिका), पेट्रोलियम मामलों के विशेष सहायक नदीम बाबर (अमेरिका), अनिवासी पाकिस्तानी मामलों के विशेष सहायक सैयद जुल्फिकार बुखारी (ब्रिटेन) और राष्ट्रीय सुरक्षा पर विशेष सहायक मोईद यूसुफ (अमेरिका) शामिल हैं। इसके अलावा इस फेहरिस्त में ऊर्जा मामलों के विशेष सहायक शहजाद कासिम (अमेरिका), संसदीय समन्वय पर विशेष सहायक नदीम अफजाल गोंडल (कनाडा) और डिजिटल पाकिस्तान पर विशेष सहायक तानिया एस (कनाडा और सिंगापुर) का नाम भी शामिल है।कैबिनेट डिवीजन ने गैर-निर्वाचित सलाहकारों की सभी जानकारियां भी साझा की हैं, जिसमें पता चला है कि बाबर की पाकिस्तान में 31 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके अलावा अमेरिका में भी उनकी 31 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। उनकी व्यापार पूंजी 2.15 अरब रुपये से अधिक है।

WHO के दावे की वैज्ञानिकों ने की पुष्टि, मच्छरों के काटने से नहीं फैल सकता कोरोना वायरस ******************************** नई दिल्ली (मानवी मीडिया): वैज्ञानिकों ने पहली बार इस बात की पुष्टि की है कि कोविड-19 महामारी पैदा करने वाला कोरोना वायरस मच्छरों के माध्यम से नहीं फैल सकता। इससे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का दावा मजबूत होता है कि यह बीमारी मनुष्यों में मच्छरों के काटने से नहीं फैलती। साइंटिफिक रिपोर्ट्स शोध पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में पहली बार प्रायोगिक तौर पर एकत्रित आंकड़े प्रस्तुत किए गए जिनसे मच्छरों के द्वारा कोरोना वायरस के फैलने की क्षमता की जांच की जा सकती है अमेरिका के कंसास स्टेट विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ता और शोध पत्र के सह लेखक स्टीफेन हिग्स ने कहा, “विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पक्के तौर पर कहा है मच्छरों से वायरस नहीं फैल सकता। हमने जो अध्ययन किया है उसमें इस दावे को पुष्ट करने के लिए पहली बार प्रामाणिक तौर पर आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं विश्वविद्यालय के जैवसुरक्षा अनुसंधान संस्थान में हुए अध्ययन के अनुसार वायरस मच्छरों की तीन आम प्रजातियों में प्रजनन कर पाने में असमर्थ है और इसलिए वह मच्छरों के जरिये मनुष्यों तक नहीं पहुंच सकता। वैज्ञानिकों के अनुसार यदि किसी संक्रमित व्यक्ति को मच्छर काट ले तब भी व्यक्ति के रक्त में मौजूद कोरोना वायरस मच्छर के भीतर जीवित नहीं रह सकता इसलिए उसी मच्छर द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति को काटने पर संक्रमण फैलने का खतरा नहीं है

प्रधानमंत्री मोदी ने सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर की बातचीत, हर जरूरी मदद का दिलाया भरोसा *****************************नई दिल्ली (मानवी मीडिया): कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत की। एक अधिकारी ने बताया कि फोन पर हुई इस बातचीत के दौरान मुख्यमंत्रियों ने बताया कि राज्य में प्रतिदिन कितने नमूनों की जांच की जा रही है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना ,तमिलनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात कर उन राज्यों में कोरोना और बाढ़ की स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की और केंद्र से हर जरूरी मदद का भरोसा दिलाया। पलानीस्वामी से बातचीत पीएम मोदी ने तमिलनाडु में कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी से बात की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि फोन पर हुई इस बातचीत के दौरान पलानीस्वामी ने पीएम मोदी को बताया कि राज्य में प्रतिदिन 48000 नमूनों की जांच की जा रही हैं। प्रधानमंत्री को कोविड-19 की रोकथाम के उपायों तथा संक्रमित पाये गये लोगों के उपचार से संबंधित जानकारियां दी गईं।.पीएम मोदी की असम के सीएम से बातचीत असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ बाढ़ की स्थिति पर आज पीएम ने चर्चा की। पीएम मोदी ने कोविड-19 की स्थिति और बागजान गैस कुएं में लगी आग को लेकर समीक्षा की। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा है कि सीएम सोनोवाल ने पीएम मोदी को राज्य के सामने आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए राज्य द्वारा अब तक किए गए सभी उपायों की जानकारी दी। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि इस साल बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की कुल संख्या राज्य भर में 107 हो गई है, जिनमें से 81 लोगों की मौत बाढ़ की चपेट में आने से हुई, जबकि 26 लोगों की मौत लैंडस्लाइड की वजह से हुई।असम में बाढ़-भूस्खलन से 25 लाख लोग प्रभावित असम में पांच और लोगों की मौत के साथ बाढ़ संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या 84 हो गई है। राज्य में बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या 110 हो गई है। आधिकारिक बुलेटिन में रविवार को बताया गया कि राज्य के 33 जिलों में से 24 जिलों के 25 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बाढ़ से सर्वाधिक 4.53 लाख लोग गोलपाड़ा में प्रभावित हुए हैं। बारपेटा में 3.44 लाख लोग और मोरीगांव में 3.41 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

लखनऊ उपायुक्त सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सहादत गंज पुलिस को मिली सफलता *************************** लखनऊ (मांनवी मीडिया) कमिश्नरेट लखनऊ पुलिस द्वारा अभियान चलाकर वांछित/फरार अपराधियों की गिरफ्तारियां की जा रही है इसी क्रम में थाना सआदतगंज पुलिस ने कई वर्षों से फरार चल रहे वांछित वाहन चोर को किया गिरफ्तार‼ पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा अपराध नियंत्रण करने तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अपने सहयोगी अधिकारीयों के साथ मिलकर अभियान के अन्तर्गत अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है । अपर पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी श्याम नारायण सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम थाना प्रभारी सआदतगंज श्री महेश पाल सिंह, उ0नि0 तौहीद अहमद, हे0का0 अजीजुल हसन, का0 आशीष तिवारी, का0 मनोज शुक्ला को एक बडी सफलता हाथ लगी । थाना प्रभारी सआदतगंज द्वारा पुलिस टीम का स्वयं नेतृत्व करते हुए अथक प्रयासों के फलस्वरूप वांछित अभियुक्त इस्लाम उर्फ बौना पुत्र जोधा नि0 राधाग्राम कौटिल थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ को मोहल्ला राधाग्राम कौटिल कालोनी थाना ठाकुरगंज से गिरफ्तार करने में बडी सफलता प्राप्त की । अभियुक्त इस्लाम उर्फ बौना द्वारा पूर्व में कमिश्नरेट लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी जैसे संगीन अपराध कारित किये गये है । वांछित अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा काफी समय से तलाश किया जा रहा था इसी क्रम में आज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त उक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

Post Top Ad