ईद पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने वंदना मिश्रा को दिया अपना आशीर्वाद। - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 22, 2023

ईद पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने वंदना मिश्रा को दिया अपना आशीर्वाद।

 

 लखनऊ (मानवी मीडिया) समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा आज अपने चुनावी अभियान की शुरुआत सुबह 6 बजे बशीरतगंज गणेशगंज, मशकगंज, राजेन्द्र नगर वार्डो का भ्रमण कर लोगो से जनसमर्थन और सहयोग मांगा। इस दौरान सुबह सुबह टहलने निकले वालो से वंदना मिश्रा ने लखनऊ शहर को उसकी पुरानी रौनक और अदब तहज़ीब को पुनः बहाल करने के लिए समाजवादी पार्टी को देने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान बुजुर्गों, महिलाओं, नवयुवतियों ने वंदना मिश्रा का दिल खोल कर स्वागत किया और समर्थन सहयोग सहित वोट देने का वादा किया। नवयुवतियों विशेषरूप से उनके प्रमुख चुनावी वादे " महिलाओं के लिए सुरक्षित लखनऊ" की भूरि भूरि प्रसंशा की। 

    जनसंपर्क करने के बाद महापौर प्रत्याशी अपने समर्थकों और पार्टी नेताओं के साथ ऐशबाग ईदगाह पहुँची। वहाँ वंदना मिश्रा ने ईद की नमाज अदा कर चुके लोगो को ईद की दिली मुबारकबाद दी और कहा कि कहा कि ईद का त्योहार आपसी भाईचारे प्यार मोहब्बत कौमी एकता और इबादत का संदेश देता है। वंदना मिश्रा कहा कि इस मुबारक मौके पर परवरदिगार से दुआ करते हुये कहा है कि हमारे मुल्क के लोगों में आपसी भाईचारा, प्रेम एवं सौहार्द का वातावरण सदैव बना रहे, तथा चारों तरफ खुशियां ही खुशियां हो, देश को बांटने तोड़ने वाली ताकतों का नाश हो।

    ईद के इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नमाज़ अदा कर एक महीने तक इबादत में रहे रोजेदारों को ईदुल फित्र के मौके पर बधाई दी। इस दौरान उनके साथ खालिद राशिद फिरंगी महली और महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा भी मौजूद रही। वंदना मिश्रा ने फिरंगी महली से मिलकर उनको ईद की बधाई दी और आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, निकाय चुनाव संचालन समिति के सदस्य फ़ाकिर सिद्दीकी आदि मौजूद थे। 

    इस मौके पर उपस्थित मीडिया बंधुओ को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ को खूबसूरत और विकास का खांका सपा सरकार के कार्यकाल में हुआ। उन्होंने कहा कि लखनऊ की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हमने लोहिया पार्क, जनेश्वर मिश्रा पार्क, रिवर फ्रंट लोहिया अस्पताल सहित मेट्रो को देकर लखनऊ की खूबसूरती बढ़ाई। लखनऊ को अंतरराष्ट्रीय श्रेणी में खड़ा किया। अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी लखनऊ की प्रत्याशी पढ़ी लिखी संभ्रांत महिला है। वो समाजसेविका के साथ जानी मानी पत्रकार भी रही यही। उन्होंने कहा कि लखनऊ को क्लीन, ग्रीन और महिला सुरक्षित बनाने के लिए महापौर पद पर वंदना मिश्रा को विजयी बनाये। 

    इसके बाद महापौर प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बड़े इमामबाड़े और टीले वाली मस्जिद गयी। उन्होंने लोगो को ईद की बधाई दी। और मौलाना कल्बे जव्वाद और मौलाना टीले वाली मस्जिद के मौलाना सैय्यद मोहम्मद आसिफ़ वाईज़ी से मिलकर बधाई देते हुए आशीर्वाद मांगा।

Post Top Ad